जबरन बीयर बार में डांस करवता था मालिक, परेशान होकर लड़की ने उठाया ये दर्दनाक कदम...
Delhi Crime news: बीयर बार की चौथी मंजिल से कूदकर लड़की ने दी जान, जबरन डांस कराने का आरोप
ADVERTISEMENT
तनसीम हैदर की रिपोर्ट
Delhi Crime News: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला कर्मचारी ने बीयर बार की छत से कूदकर खुदकुशी करने पर हड़कंप मच गया है. आरोप है कि बार मालिक बार में काम करने वाली लड़की से जबरदस्ती डांस करवा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. मरने वाली लड़की की पहचान राखी के रुप में हुई है जिसकी उम्र 21 साल थी. उसका पार्टी ऑर्गेनाइजर के साथ झगड़ा भी हुआ था.
बुध विहार की रहने वाली राखी अपनी बहन के साथ नॉर्थ एक्स मॉल में एक बार में नौकरी करती थी. जानकारी के मुताबिक राखी ने अचानक बार क चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. घायल राखी को आनन-फानन में बीएसए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
मौका-ए-वारदात पर पहुचीं पुलिस ने जांच शुरु की और राखी की बहन के बयान दर्ज किए. राखी की बहन ने पुलिस को बताया कि बार का मालिक उस पर डांस करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था और उसके साथ डांस करने के लिए जबरदस्ती की जा रही थी. जिसके बाद बार मालिक और पार्टी ऑर्गेनाइजर से राखी का झगड़ा होने लगा और उसने गुस्से में आकर चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.
इस सनसनीखेज वारदात के बाद दिल्ली पुलिस ने बार और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु किए हैं. डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि पार्टी में आए हुए मेहमानों और कर्मचारियों की लिस्ट बनाकर जांच की जा रही है और ऑर्गनाइजर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को रखी के खुद के से स्लिप होने का भी शक है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और अभी तक कोई भी पकड़ा नहीं गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT