Delhi Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, न्यूड तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग, पकड़ा गया आरोपी
Delhi News: पुलिस ने बताया कि यह आरोप भी है कि मुक्त विद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा आरोपी यौन संबध बनाने के लिए भी दबाव दे रहा था
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: सोशल मीडिया (Social Media) मंच इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती (Friendship) करने के बाद एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) को परेशान करने के आरोप में 17 साल के एक कॉलेज छात्र को पकड़ा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कॉलेज छात्र पर नाबालिग लड़की का कथित रूप से पीछा करने और उसे आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने के लिए बाध्य करने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि यह आरोप भी है कि मुक्त विद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहा आरोपी यौन संबध बनाने के लिए भी दबाव दे रहा था। पुलिस ने दावा किया कि जब लड़के के फोन को खंगाला गया तब पता चला कि वह इसी तरीके से कई अन्य लड़कियों को भी परेशान कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक उसने अपने माता-पिता से जबर्दस्ती आई-फोन खरीदवाया था और वह इन लड़कियों के सामने इस फोन से दिखावा करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी को 26 जनवरी को पकड़ा गया। पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस में 25 जनवरी को शिकायत किये जाने के बाद यह मामला सामने आया।
ADVERTISEMENT
लड़की के पिता ने पुलिस से कहा कि उसकी बेटी ने इंस्टाग्राम चैट के दौरान किसी के साथ अपनी निजी तस्वीरें एवं वीडियो साझा किये थे और अब उसे इस बात की चिंता है कि कहीं ये वीडियो प्रसारित न कर दिए जाएं। पुलिस के मुताबिक शुरू में पीड़िता का पिता कोई कानूनी कार्रवाई करने के पक्ष में नहीं था, तब उसे और उसकी बेटी को जब उचित परामर्श दिया गया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसने एक दोस्त से अपनी निजी तस्वीरें एवं वीडियो साझा किये थे जिसके बाद वह उस पर और ऐसी तस्वीरें भेजने के लिए दबाव डाल रहा है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जिस सिमकार्ड से आरोपी का ‘‘आईपी एड्रेस’’ दर्ज था, वह सिमकार्ड 50 वर्षीय एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था। पुलिस अधिकारी के अनुसार सिमकार्ड के विक्रेता ने बताया कि आधार कार्ड छोड़कर उसके पास उस व्यक्ति का कोई और ब्योरा नहीं है और इस आधारकार्ड का उपयोग कार खरीदने के लिए किया गया था।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि तब पुलिस ने किराना दुकानदारों एवं स्थानीय अन्य दुकानदारों को आरोपी की तस्वीर दिखाकर पूछताछ शुरू की और अंतत: लड़के की पहचान कर ली गयी एवं यह भी खुलासा हुआ कि वह अपने पिता के नाम पर जारी किये गये सिमकार्ड का उपयोग कर रहा था। उन्होंने बताया कि चूंकि लड़का (आरोपी) घर पर नहीं था, इसलिए उसके पिता को उसे पुलिस के सामने पेश करने को कहा गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ आरोपी ने पुलिस से कहा कि लड़की की कुछ निजी तस्वीरें उसके पास आने के बाद वह इंस्टाग्राम पर उसका पीछा करने लगा। लड़के ने बताया कि दोस्ती करने के बाद उसने उससे आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने को कहा।’’ पुलिस के अनुसार भादंसं तथा बाल यौन अपराध संरक्षण कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT