Delhi Crime News : दिल्ली में दरिंदगी, तीन अलग अलग इलाक़ों में नाबालिग बच्चियों से रेप की तीन वारदात
Delhi Crime : जीजा ने नाबालिग साली से किया दुष्कर्म तो ऑटो वाले ने जंगल में जाकर नाबालिग से किया रेप, एक आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News : दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों से नाबालिग (Minor) लड़कियों (Girls) के साथ रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है। पहला मामला लक्ष्मी नगर इलाके का है जहां शनिवार शाम को पार्क (Park) में खेल रही 6 साल की बच्ची (Child) को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम दिया गया। घायल हालत में बच्ची को चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय (Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता शकरपुर इलाके की रहने वाली है और पार्क में खेलते वक्त उसे एक शख्स यमुना खादर बहला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
जबकि दुष्कर्म का दूसरा मामला दयालपुर इलाके में सामने आया। जहां 12 साल की नाबालिग को ऑटो चालक ने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अपहरण, जान से मारने की धमकी और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
यहां पर 12 साल की लड़की जो कि छठी क्लास में पढ़ती है उसके पिता रोजमर्रा का काम-काज करते हैं। 28 जून की रात को जब नाबालिग अपने 7 साल के भाई के साथ गली में खेल रही थी तभी ऑटो चालक आया और लड़की को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और वजीराबाद के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
दिल्ली में ही तीसरा मामला 13 साल की नाबालिग से रेप का सामने आया है। यह घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में हुई। पीड़ित बच्ची मीठापुर इलाके की रहने वाली है। पीड़ित परिवार का आरोप है जब वह घर में अकेली थी इसी दौरान उसका जीजा घर में आया और अकेला देखकर नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
ADVERTISEMENT
आरोपी ने लड़की का वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी है। घटना के बाद लड़की डरी सहमी थी और अचानक शनिवार को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने लड़की को अस्पताल ले गए। रेप के दो मामलों में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है दयालपुर रेप मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT