Delhi Crime: लंगड़ा, टेढ़ा और हड्डी से होशियार, ये खुशी के लड्डू खिलाकर लूट लेते हैं!

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: लंगड़ा, टेढ़ा और हड्डी से होशियार, ये खुशी के लड्डू खिलाकर लूट लेते हैं!
social share
google news

Delhi Crime News: ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि ये लुटेरों (Robbers) का गैंग (Gang) कभी भी किसी को लूट (Robbed) लेता है। दिल्ली पुलिस ने 100 CCTV कैमरों की मदद से इस जहरखुरानी गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक इस खूंखार गैंग के सदस्य टारगेट सेट करने के बाद उसे जहर मिले खुशी के लड्डू खिलाते थे फिर लूट कर फरार हो जाते थे। 

किसी भी अनजान शख्स को तलाश कर ये उसके आसपास ग्रुप बनाकर खुशी मनाने पहुंच जाते थे और लोगों को लड्डू बांटने लगते थे। जैसे ही इन्हे मौका मिलता था वो नशे वाला लड्डू अपने शिकार को खिला दिया करते थे। पुलिस भी लगातार लड्डू वाले गैंग की शिकायतों से परेशान थी। 

बीती 23 अक्टूबर को ईश्वरदीन नाम के व्यापारी ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया था कि जब वो सीलिंग फैन व कॉपर वायर को लेकर गुलाबी बाग जा रहे थे। तभी कुछ लोग खुशियां मनाते हुए लड्डू बांट रहे थे और एक लड्डू उनको भी खिलाया था। लड्डू खाते ही वो अचानक वह बेहोश हो गए और जब उन्हें होश आया तो उनका सारा सामान गायब था।

ADVERTISEMENT

अब दिल्ली पुलिस ने लूटपाट वाली जगहों की करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज निकालनी शुरु की। पुलिस ने करीब दो दर्जन से ज्यादा फुटेज निकाली तो पता चला कि इस लड्डू वाले गैंग में आधा दर्जन सदस्य हैं। जांच में पुलिस को गैंग के दो सदस्यों की पहचान हुई जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कमल उर्फ लंगड़ा, पवन उर्फ टेढ़ा व गौरव उर्फ हड्डी है। मडस ऑपरेंडी के तहत तीनों लुटेरों ने अपने कोड नेम रखे थे। पुलिस लूट के सामान के खरीदारों की तलाश कर रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜