एक टैटू, चोरी हुए वायरलेस सेट ने पुलिस को दी लीड, टैटू व वायरलेस ने सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों का दिया सुराग

ADVERTISEMENT

एक टैटू, चोरी हुए वायरलेस सेट ने पुलिस को दी लीड, टैटू व वायरलेस ने सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों का...
अदालत का फैसला
social share
google news

Soumya Viswanathan Murder: हाथ पर बने एक टैटू, एक पुलिसकर्मी के पास से चोरी हुये वायरलेस सेट तथा सीसीटीवी फुटेज ने दिल्ली पुलिस को आईटी पेशेवर जिगिशा घोष की हत्या के मामले को सुलझाने में मदद की और आखिरकार इन्हीं कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों तक पहुंची। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घोष की 2009 में हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में गिरफ्तार किये गये रवि कपूर, अमित शुक्ला और बलजीत मलिक ने बाद में 2008 में विश्वनाथन को जान से मारने की वारदात में शामिल होने की बात भी कबूल कर ली।

2009 में विश्वनाथन की हत्या हुई

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को विश्वनाथन की हत्या के मामले में एक संगठित अपराध गिरोह के चार लोगों कपूर, शुक्ला, मलिक और अजय कुमार को हत्या और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराया। अदालत ने पांचवें आरोपी अजय सेठी को धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधानों के तहत संगठित अपराध को बढ़ावा देने, सहायता करने या जानबूझकर सुविधा प्रदान करने तथा संगठित अपराध की आय प्राप्त करने की साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया। दिल्ली पुलिस ने तीनों के इकबालिया बयानों के बाद अजय कुमार और अजय सेठी को गिरफ्तार कर लिया और विश्वनाथन की हत्या के मामले में पांचों पर मुकदमा दर्ज किया। विश्वनाथन की 30 सितंबर 2009 की अलसुबह उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह काम से घर लौट रही थीं। 

टैटू व वायरलेस ने सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों का दिया सुराग

घोष की 18 मार्च 2009 को लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले के जांच अधिकारी अतुल कुमार वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जिगिशा की हत्या की गुत्थी उसका शव हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में बरामद होने के दो-तीन दिन बाद सुलझा ली गई। हमें पहला सुराग सीसीटीवी फुटेज से मिला, जहां हमने पाया कि जिगिशा के एटीएम कार्ड से खरीदारी करने वाले एक आरोपी के हाथ पर टैटू था। दूसरे के पास वायरलेस सेट था और उसने टोपी पहनी हुई थी।’’ फिर अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस के मुखबिरों के तंत्र पर बारीकी से काम किया और जल्द ही पुलिस टीम मसूदपुर स्थित मलिक के आवास पर पहुंच गई। कपूर और शुक्ला को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। मलिक ने हाथ पर अपना नाम लिखवाया हुआ था, जबकि कपूर अपने साथ एक वायरलेस सेट रखता था। इस वायरलेस सेट को उसने एक पुलिस अधिकारी से छीना था।

ADVERTISEMENT

इस तरह मिले सौम्या के कातिल

वर्मा ने बताया, ‘‘आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने जिगिशा का वसंत विहार में उसके घर के पास से अपहरण किया और लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने उसके एटीएम कार्ड से खरीदारी भी की।’’ इस मामले को सुलझाने में वर्मा वसंत विहार पुलिस थाने के अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व कर रहे थे। वर्मा ने कहा, ‘‘हम उस वक्त हैरान हुए जब रवि कपूर ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने नेल्सन मंडेला मार्ग पर एक और लड़की की हत्या की थी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दो अन्य सहयोगी अजय कुमार और अजय सेठी भी हत्या में शामिल थे।’’ तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एच.जी.एस धालीवाल ने तुरंत अधिकारियों की एक और टीम बनाई तथा दोनों हत्या मामलों की जांच के लिए तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) भीष्म सिंह को नियुक्त किया। 

एसीपी भीष्म सिंह ने की थी जांच

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चूंकि हमारे पास सौम्या हत्याकांड के आरोपियों का कबूलनामा था, इसलिए हमारे सामने बड़ी चुनौती फॉरेंसिक सबूत जुटना था।’’ जिस रात विश्वनाथन की हत्या हुई उस रात का विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि कपूर ‘मारुति वैगन आर’ कार चला रहा था और शुक्ला उसके बगल में बैठे था। मलिक और कुमार पीछे की सीट पर थे। पुलिस ने बताया कि वे सभी नशे की हालत में थे। जांचकर्ताओं में से एक रहे अन्य अधिकारी ओ.पी. ठाकुर ने बताया, ‘‘30 सितंबर को, एक कार उनके (आरोपियों के) वाहन के पास से गुजरी। यह एक ‘मारुति जेन’ थी, जिसे सौम्या चला रही थी। वह करोल बाग में वीडियोकॉन टॉवर में स्थित टीवी टुडे के कार्यालय से काम करके अपने घर वसंत कुंज लौट रही थीं।’’ यह देखकर कि एक महिला चालक उनसे आगे निकल रही है और वह अकेली है, उन्होंने अपने वाहन की रफ्तार बढ़ाई और अपने वाहन को उसके वाहन के करीब ले आये।

ADVERTISEMENT

गोली सौम्या की कनपटी में लगी 

पहले उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया और जब उसने अपनी कार नहीं रोकी तो कपूर ने विश्वनाथन की गाड़ी पर गोलियां चला दीं। गोली उसकी कनपटी में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विश्वनाथन की कार सड़क के डिवाइडर से टकराकर रुक गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी आरोपी मौके से भाग गए लेकिन 20 मिनट बाद उसकी हालत देखने के लिए वापस आए। जब उन्होंने पुलिस कर्मियों को देखा तो वे भाग गए।’’ सिंह ने कहा, ‘‘हम आज पूरी तरह संतुष्ट हैं। आरोपी के पास से बरामद किये गये हथियार, घटनास्थल का फॉरेंसिक चित्रण और घटना का क्रम आरोपी के इकबालिया बयान से मेल खाने के कारण दोष सिद्ध हो पाया।’’

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜