Delhi Crime : तिहाड़ जेल में कैदी की पिटाई से मौत, शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान

ADVERTISEMENT

Delhi Crime : तिहाड़ जेल में कैदी की पिटाई से मौत, शरीर पर मिले गंभीर चोट के निशान
social share
google news

Delhi Tihar Jail News : दिल्ली की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल (Death in Tihar) में एक कैदी की पिटाई से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जेल की एक बैरक में ये घटना सोमवार यानी 22 अगस्त की सुबह हुई। इस घटना में 20 साल के कैदी की मौत हुई। मरने वाले कैदी के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान मिले हैं।

जेल अधिकारियों ने बताया कि भलस्वा डेयरी निवासी समीर खान को लूटपाट के एक मामले में तिहाड़ केंद्रीय कारागार संख्या पांच में रखा गया था। जेल प्राधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार को सुबह करीब नौ बजे हुई।

अधिकारियों ने बताया कि दो कैदियों के बीच हाथापाई हो गई और इसी दौरान सिर में चोट लग जाने के कारण खान बेहोश हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अन्य कैदियों ने जेल प्राधिकारियों को घटना की सूचना दी और खान को जेल के दवाखाने ले जाया गया।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि उसे बाद में दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि खान के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। दोनों कैदियों के बीच मुठभेड़ का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि जांच की कार्यवाही एक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜