Delhi Crime: आरोपी ने 17 जनवरी को एक और महिला के साथ ‘छेड़छाड़’ की थी : मालीवाल

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: आरोपी ने 17 जनवरी को एक और महिला के साथ ‘छेड़छाड़’ की थी : मालीवाल
social share
google news

Delhi News: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी (NDR) स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के बाहर उनके साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति ने इस महीने इसी तरह से ''एक अन्य महिला को निशाना'' था।

मालीवाल ने आरोप लगाया कि रात में पड़ताल के दौरान नशे में धुत 47-वर्षीय एक व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की और एम्स के बाहर अपनी कार से 10-15 मीटर तक उन्हें घसीटा। उन्होंने कहा कि उनका हाथ वाहन की खिड़की में फंसा था। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मालीवाल ने हिंदी में किये गये ट्वीट में कहा, ‘‘जिस आदमी ने मुझे छेड़ा उसने और महिलाओं को भी शिकार बनाया है। एक लड़की ने 181 हेल्पलाइन पर फ़ोन कर बताया (कि) कैसे इस आदमी ने 17 जनवरी को लोधी रोड पर कई बार गाड़ी उसके आगे रोकी और गाड़ी में बैठने को कहा! अच्छा हुआ मैंने उसको पकड़वाया। सबसे अपील है डरें नहीं, आवाज़ उठाएं।’’

ADVERTISEMENT

मालीवाल ने महिला का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उसने पुरुष द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की आपबीती सुनाई। महिला ने वीडियो में कहा, ‘‘आज के समाचार पत्र में मैंने देखा कि दिल्ली (महिला) आयोग की अध्यक्ष के साथ छेड़छाड़ किया गया और अपराधी की एक तस्वीर भी दी गयी थी।

मैं आपको बताना चाहूंगी कि इसी व्यक्ति ने मंगलवार को शाम सात से 7.30 बजे लोधी कॉलोनी में मेरे साथ भी ऐसा ही किया था। उसने मुझसे वही बात कही - 'क्या आपको लिफ्ट चाहिए?' और मेरे पास आने के लिए वह यू-टर्न लेता रहा।’’ वीडियो में उसने कहा, ‘‘जब उसने पहली बार पूछा तो मैंने उसे नज़रअंदाज़ कर दिया... लेकिन उसके बाद जब वह बार-बार लौटकर आता रहा तो मैंने उसे ठीक से देखा और सोचा कि जितनी जल्दी हो सके वहां से निकल जाऊं, लेकिन चूंकि आसपास कोई बस नहीं थी, इसलिए मुझे कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था।’’

ADVERTISEMENT

पुलिस ने कहा कि फुटेज में देखा गया है कि मालीवाल को कथित तौर पर नशे में धुत व्यक्ति द्वारा तंग किया जा रहा है और वाहन की खिड़की में उनका (मालीवाल का) हाथ फंसा था और उन्हें 10-15 मीटर तक घसीटा गया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜