Delhi News: दिल्ली में नेपाली नागरिक की गला काट कर हत्या, CRPF कैंप के पास मिला शव
Delhi News: दिल्ली (Delhi Crime News) के तिलक नगर (Tilak Nagar) में एक 43 साल का नेपाली (Nepal Citizen Dead) नागरिक मृत पाया गया.
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi Crime News) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में एक 43 साल का नेपाली (Nepal Citizen Dead) नागरिक मृत पाया गया. पुलिस ने बताया कि मृत नेपाली की पहचान राजकुमार गालन के रूप में हुई है जो नेपाल के कालीकर का रहने वाला था. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि उन्हें तिलक विहार के सीआरपीएफ कैंप के पास एक शव मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और आईपीसी धारा 302 के तहत मामला दर्द किया.
गले पर मिला कट का निशान
शव की जांच हो जाने पर पता चला कि उसके गले पर गहरे कट का निशान है. फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया और कई सबूतों को इकट्ठा किया गया. पुलिस के मुताबिक राजकुमार काम की तलाश में विकासपुरी में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था. अब एक टीम वारदात की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को भी खंगालेगी. अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है लेकिन जांच हो जाने के बाद की आरोपी का पता लगाया जाएगा.
ADVERTISEMENT