DEEP SIDHU DEATH : सिद्धू के साथ वैलेंटाइन डे मनाने अमे‍रिका से आई थीं रीना

ADVERTISEMENT

DEEP SIDHU DEATH : सिद्धू के साथ वैलेंटाइन डे मनाने अमे‍रिका से आई थीं रीना
social share
google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

एक पल में सब उजड़ गया और उजड़ गई एक प्रेम कहानी भी। दीप सिद्दू की मौत से एक प्रेम कहानी का भी अंत हो गया। इस हादसे के वक्त दीप के साथ अमेरिका से आई उनकी खास दोस्त रीना राय उनके साथ थी। सफर के दौरान दीप और रीना की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ और सड़क हादसे में दीप की जान चली गई। इस हादसे में दीप सिद्ध की दोस्त रीना राय की जान बच गई है। उन्हें मामूली चोट आई जिसके बाद अस्पताल से उन्हें घर जाने दिया गया।

प्रेम कहानी का हुआ अंत

ADVERTISEMENT

इस पूरे हादसे का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि रीना की जान तो बच गई लेकिन उसकी प्रेम कहानी का अंत हो गया। रीना ने अपनी प्रेम कहानी का अंत होते हुए अपनी आंखों से देखा। वैलेंटाइन डे पर दोनों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे। कुछ महीने पहले ही दीप सिद्धू ने भी अपनी खास दोस्त रीना राय के लिए एक बहुत ही भावुक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में दीप ने दुनिया के सामने रीना से अपने प्यार का इजहार किया था।

रीना की बात करें तो उन्होंने म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी। पंजाबी म्यूजिक वीडियो में आने के बाद 2018 में रीना ने फिल्म ‘रंग पंजाब’ से एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके बाद 2017 में वे मिस साउथ एशिया रहीं। दीप और रीना एक ही इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे इसलिए दोनों एक दूसरे के बेहद करीबी थे।

ADVERTISEMENT

Deep Sidhu Death: वकील से मॉडल बने थे दीप सिद्धू, इस वीडियो से चर्चोओं में आए थे दीपDeep Sidhu News : हादसे से पहले टोल से गुजरी थी दीप की स्कॉर्पियो, देखिए तस्वीर, FIR दर्ज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜