Dance with Dog : कुत्ते के संग नशे में झूमते स्कूल टीचर का 'स्ट्रीट डांस' हो गया वायरल

ADVERTISEMENT

Dance with Dog : कुत्ते के संग नशे में झूमते स्कूल टीचर का 'स्ट्रीट डांस' हो गया वायरल
social share
google news

Chhattisgarh Crime: अंगूर की बेटी यानी शराब क्या करामात न करे वो थोड़ा है। शराब पीकर किस कदर बावला हो जाता है, उसकी एक मिसाल देखने को मिली छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में। और सबसे दिलचस्प बात ये है कि उस तमाशे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और बात मज़ाक के हद से निकलकर अब पुलिस थाने तक जा पहुँची है।

बलरामपुर ज़िले के ओरंगागांव का एक वीडियो सामने आया है। और उस वीडियो में एक शख्स नज़र आ रहा है जो नशे में पूरी तरह से धुत है। और मदहोशी के उसी आलम में वो देश भक्ति का एक गीत गाते हुए डांस कर रहा है।

Latest Chhattisgarh: वीडियो के बारे में ये बात भी सामने आई है कि नशे में झूमते उस शख्स की हरकतों को रोकने के लिए जब लोगों ने उसे समझाया तो उसने किसी की भी बात नहीं सुनी। तब जाकर लोगों ने उस शराबी की शिकायत पुलिस से की।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जब पूरा मामला सुना तो मौके पर पहुँचकर पुलिस ने उस शराबी की गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच पड़ताल में बात सामने आई है कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले  नशे में जो शख्स धुत होकर नाच रहा था वो कोई और नहीं बल्कि एक टीचर है।

मिली जानकारी के मुताबिक नशे में झूमते टीचर का नाम अजय साहू है। अजय साहू ओरंगा के एक स्कूल में काम करता है। 26 दिसंबर को स्कूल में ध्वजारोहण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उस कार्यक्रम में ही देश भक्ति के गाने बजाए गए थे।

ADVERTISEMENT

Dance with Dog: वही गाना गाते गाते अजय साहू शाम के वक़्त नशे में डूब गया और फिर संदेशे आते हैं, बहुत तड़पाते हैं...चिट्ठी आई है...गाने पर वो बहुत देर तक अकेले ही झूमता रहा और नाचने की कोशिश करता रहा। चश्मदीदों के मुताबिक अजय साहू के बारे में लोगों ने शिकायत तब की जब वो वहां एक सड़क पर खड़े कुत्ते के साथ नाचने लगा और उसे पकड़कर नचाने लगा।

ADVERTISEMENT

ये देखकर लोगों ने पुलिस में अजय की हरकतों की शिकायत पुलिस से कर दी और पुलिस ने अब उसे थाने में ले जाकर उससे गाने सुने...और नशा उतरने के बाद उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜