Salman Khan को सांप ने नहीं काटा, सलमान खान ने सांप से खुद को कटवाया!

ADVERTISEMENT

Salman Khan को सांप ने नहीं काटा, सलमान खान ने सांप से खुद को कटवाया!
social share
google news

SALMAN KHAN SNAKE BITE : देशभर के फैंस सलमान के बर्थडे के जश्न में डूबे हुए नजर आ रहे हैं और एक्टर को सांप के काटने के बाद उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं, लेकिन सलमान को सांप ने कब और कैसे काटा ? यह सवाल एक्टर के हर फैन को मन में है। अब सलमान ने खुद अपनी बर्थडे से एक दिन पहले हुए इस हादसे के बारे में जानकारी साझा की है।

सलमान के हाथ पर कैसे पहुंचा सांप ?

सलमान ने इस हादसे के बारे में कहा, ''मेरे फार्महाउस में एक सांप आ गया था। मैं उसे लाठी की मदद से बाहर लेकर जा रहा था, लेकिन वो धीरे-धीरे में मेरे हाथ पर आ गया। फिर मैंने उसे हटाने के लिए पकड़ा और उस वक्त उसने मुझे तीन बार काटा। वो एक तरह का जहरीला सांप था। सांप के काटने के बाद मैं करीब 6 घंटे तक हॉस्पिटल में एडमिट रहा। मैं अब ठीक हूं।''

ADVERTISEMENT

बर्थडे सेलिब्रेट करने फार्महाउस पहुंचे थे सलमान

सलमान खान का आज बर्थडे है। सलमान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए ही फार्महाउस पहुंचे हुए हैं, जहां उनके साथ यह हादसा हुआ। दरअसल, कोरोना के बढ़ते खतरे की वजह से सलमान ने अपने बर्थडे को फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ फार्महाउस पर मनाने का फैसला किया था, लेकिन किसे पता था कि बर्थडे से एक दिन पहले ही सलमान के साथ यह डरावना हादसा हो जाएगा। सलमान को सांप के काटने की खबर सामने आने के बाद एक्टर के फैंस की धड़कनें एक पल के लिए थम सी गई थीं, लेकिन जब एक्टर के ठीक होने की खबर मिली तो देशभर के लोगों ने राहत की सांस ली।

ADVERTISEMENT

Salman Khan की वजह से हो गया मर्डर !सलमान खान ने ऐसे याद किया सिद्धार्थ को...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜