Cruise Drugs case: समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र, विजिलेंस जांच भी शुरू, पद पर रहेंगे या नहीं? जानें क्या मिला जवाब
समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया, विजिलेंस विभाग (Vigilance inquiry) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है, Read more Mumbai Drugs Case on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Mumbai Drugs Case : मुंबई ड्रग्स मामला अब तेजी से तूल पकड़ रहा है. एनसीबी के मुंबई जोन के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने रंगदारी के आरोपों के खिलाफ अदालत का रुख किया है. पिछले दिनों कॉर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स बरामदगी मामले में इनके खिलाफ जबरन वसूली के आरोप लगाए गए थे. उसी के खिलाफ 25 अक्टूबर सोमवार को समीर वानखेड़े ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल की. इस हलफनामे में उन्होंने कहा कि ड्रग्स मामले में बाधा उत्पन्न करने और जांच को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस विभाग ( Vigilance inquiry Sameer Wankhede) भी जांच शुरू कर दी है. इस बारे में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि समीर वानखेड़े अपने पर बने रहेंगे या नहीं, अब इस पर संशय बना बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वह इस पर बने रहेंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. ज्ञानेश्वर सिंह ने ये भी कहा कि वो इस पूरी जांच को सुपरवाइज कर रहे हैं. इससे पहले, इस पूरे मामले में एक रिपोर्ट भी तैयार की गई है.
स्वतंत्र गवाह ने किया था सनसनीखेज दावा
ADVERTISEMENT
Cruise Drugs News : बता दें कि इस मामले में रविवार को एक स्वतंत्र गवाह ने मीडिया को सनसनीखेज बयान दिया था. इस बयान में दावा किया था कि मामले में आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी के एक अधिकारी और फरार गवाह केपी गोसावी सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.
इसके बाद से ये मामला फिर से मीडिया में तूल पकड़ लिया है. इससे पहले, नेता नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े के खिलाफ निजी टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जिससे समीर वानखेड़े की नौकरी तुरंत चली जाएगी और जेल भी जाना पड़ेगा.
ADVERTISEMENT
वहीं, इस मामले में ड्रग्स बरादगी वाले पंचनामा करने वाले स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल ने दावा किया था कि उन्होंने गोसावी को सैम डिसूजा को फोन पर पैसे की बात करते हुए सुना था, जब आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात में छापेमारी के बाद एनसीबी कार्यालय में लाया गया था.
ADVERTISEMENT
समीर वानखेड़े ने किया खंडन
Sameer Wankhede News : हालांकि, अब इस तरह के दावे का समीर वानखेड़े ने पूरी तरह से खंडन किया है. उन्होंने सोमवार को अदालत को सौंपे गए अपने हलफनामे में इन दावों को खारिज कर दिया. वानखेड़े ने रविवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को भी पत्र लिखा था.
2008 बैच के आईआरएस अधिकारी वानखेड़े ने नाम लिए बिना ही पुलिस कमिश्नर को लिखे लेटर में दावा किया था कि उनके खिलाफ कुछ लोगों द्वारा जेल भेजने और बर्खास्तगी की धमकी दी जा रही है. बता दें कि समीर वानखेड़े हाल में ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई आरोपियों को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तारी कर चर्चा में आए हैं.
ड्रग्स मामले में NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को जेल भिजवाने की धमकी क्यों दे डाली?Aryan Khan Case: आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़, NCB के गवाह का दावाExclusive: Aryan Khan Drug Case मेें गवाह का बड़ा खुलासा! NCB ने सादे कागज पर करवाया था साइनADVERTISEMENT