तिरुवनंतपुरम: पत्नी की हत्या के बाद फ़रार आरोपी, होटल के कमरे में मिली लाश

ADVERTISEMENT

तिरुवनंतपुरम: पत्नी की हत्या के बाद फ़रार आरोपी, होटल के कमरे में मिली लाश
social share
google news

प्यार में नाकामी का जुर्म से हमेशा ही गहरा नाता रहा है. अक्सर हमने प्यार का सही और मनचाहा अंजाम ना पाने वाले लोगों को जुर्म की राह पर चलते देखा है. ऐसा ही एक मामला तिरुवनंतपुरम के थंपनूर से सामने आया है. गायत्री नाम की एक लड़की प्रवीण नाम के एक लड़के से प्यार करती थी जो पहले से ही शादीशुदा था. दोनों ने शादी भी की और उनके बीच सब ठीक चल रहा था. लेकिन कुछ वक़्त बाद प्रवीण इस रिश्ते से बाहर आना चाहता था. अपने इसी मंसूबे में नाकामी ने प्रवीण को क़ातिल बना दिया.

प्रवीण और गायत्री के रिश्ते में बीते कुछ दिनों से सब ठीक नहीं चल रहा था. आपसी मनमुटाव और रोज़ाना के झगड़े से दोनों परेशान होने लगे थे. अपने रिश्ते के बीच सब कुछ ठीक करने के लिए दोनों ने एक साथ बैठ कर मसले का हल निकालने का सोचा. आपसी रिश्तों को ठीक करने के लिए प्रवीण ने एक होटल बुक किया और फिर गायत्री को वहां लेकर गया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो गायत्री ने कभी सोचा तक नहीं था.

दरअसल प्रवीण का ट्रांसफर हो गया था और वो तिरुवन्नामलई से जाने से पहले अपनी पहली पत्नी को खुश करना चाहता था और गायत्री के साथ रिश्ते को ख़त्म करना चाहता था. गायत्री इस बात से राज़ी नहीं थी और उसके साथ जाने की ज़िद कर रही थी. इसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई की गायत्री ने जान देने की कोशिश की. इन सबके बीच गायत्री ने अपनी शादी की फोटो को व्हट्सप स्टेटस पर भी लगा दिया. जिससे प्रवीण इस कदर नाराज़ हुआ कि उसने गायत्री की हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

पूछताछ में पुलिस ने बताया कि आरोपी के मुताबिक ये पूर्व नियोजित नहीं था. वो अपने रिश्तों के मनमुटाव को ठीक करने के लिए वहां गया था. लेकिन बात इतनी बढ़ गई की उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. प्रवीण ने मर्डर को सुसाइड दिखाने की भी कोशिश की लेकिन. एक वकील से बात करने के बाद उसने खुद होटल में फ़ोन कर गायत्री के लाश के बारे में बताया. पुलिस ने प्रवीण पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहहत मामला दर्ज कर लिया और पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜