एकतरफ़ा मोहब्बत बनी जान की दुश्मन, आशिक ने चलाया लड़की पर खंजर
एकतरफ़ा प्यार में नाकाम आश़िक ने लड़की की कलाई काट कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
एकतरफ़ा प्यार में नाकाम आश़िक ने लड़की की कलाई काट कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. ये पूरा मामला राजस्थान के जयपुर का है. जहां युवती का शव संदिग्ध हालत में उसी के घर में मिला. परिवार वालों ने पड़ोस के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया. परिवार वालों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला राहुल धोबी कई दिनों से लड़की को परेशान करता था.
ये घटना बुधवार की बताई जा रही है. मालवीय नगर की सेक्टर 13 की रहने वाली काजल 12वीं में पढ़ती है और कई दिनों से पड़ोस में ही रहने वाला राहुल धोबी उसे परेशान कर रहा था. राहुल उस पर शादी का दबाव बना रहा था. युवती के बार-बार मना करने पर युवक गुस्से में था और उसने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. परिवार वाले जब घर पहुंचे तो लड़की लहुलुहान हालत में थी. फ़र्श पर भी खून बिखरा था. फ़ौरन काजल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काजल की मौत हो चुकी थी.
ADVERTISEMENT
परिजनों ने राहुल पर ही इस हत्या का आरोप लगाया. पुलिस तफ़्तीश में ये भी सामने आया की जब राहुल काजल के घर से निकला तो उसके हाथ और कपड़ों पर खून लगा हुआ था. लेकिन वहीं का निवासी होने के चलते किसी ने उस पर उस दौरान शक नहीं किया. परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद राहुल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई.
काजल के पिता सब्ज़ी की दुकान लगाते है. बहन ने पुलिस को बताया कि राहुल ने ही काजल की हत्या की है क्योंकि बीते कई दिनों से वो काजल को परेशान कर रहा था और शादी का दबाव बना रहा था जिसके चलते वो काफ़ी परेशान थी. परिजनों का आरोप है कि राहुल ने ही काजल के हाथ की नस काटी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT