भूत बनकर कर रहा था प्रैंक, लोगों ने पीट-पीट कर भूत बना डाला!

ADVERTISEMENT

भूत बनकर कर रहा था प्रैंक, लोगों ने पीट-पीट कर भूत बना डाला!
social share
google news

CRIME NEWS YOUTUBER VIDEO

दिल्ली में एक यूट्यूबर ने अपने कुत्ते की बॉडी में गुब्बारे बांध कर उसे हवा में उड़ा दिया था जिसके बाद वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था की शिकायत के बाद कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

ज्यादा से ज्यादा लोग यूट्यूब चैनल को देखें इसलिए बहुत सारे लोग चैनल पर प्रैंक वीडियो भी डालते हैं। बहुत सारे लोगों ने अपना प्रैंक चैनल खोल रखा है और उसमें अजीब-अजीब तरह के प्रैंक का कंटेंट डालते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आया है।

ADVERTISEMENT

यहां पर एक यूट्यूबर को प्रैंक करना भारी पड़ गया। यट्यूबर लोगों को डराने और प्रैंक वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए वाराणसी की सड़कों पर भूत बनकर निकला था। हालांकि उसको नहीं मालूम था कि आज का उसका प्रैंक उस पर ही भारी पड़ने वाला है।

भूत का डर दिखाकर लगाया 4 करोड़ 40 लाख रुपये का चूना!

GHOST VIDEO PRANK LATEST CRIME NEWS

ADVERTISEMENT

वाराणसी के चितईपुर थाना इलाके के आईटीआई करौंदी के पास का इलाका सुनसान रहता है। रात में इस पर ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही काफी कम रहती है। यहीं पर इस यट्यूबर ने अपने प्रैंक को अंजाम देने की प्लानिंग की। उसने भूत का मेकअप किया और लोगों को डराने के लिए सड़क किनारे छिप गया।

ADVERTISEMENT

वो वहां से गुजरने वाले लोगों को डराने लगा और अपने प्रैंक को कैमरे में रिकॉर्ड करने लगा। उसने भूत का गेटअप बना रखा था जिसमें उसने बड़े बालों वाली विग और जिस्म पर सफेदी लगा रखी थी।

अचानक सड़क पर आने से लोग डर जाते थे और मौके से भाग खड़े होते। यूट्यूबर को लोगों को डराने में बड़ा मजा आ रहा था और साथ में ही वो इसे रिकॉर्ड भी कर रहा था।

तांत्रिक ने कहा बेटी में घुसा मरे हुए चाचा का भूत, फिर मां ने बेटी को जंगल भेज करवाया दुष्कर्म

बाइक सवार लड़कों ने उतारा यूट्यूबर का भूत

यूट्यूबर को प्रैंक रिकॉर्ड करते-करते काफी वक्त बीत चुका था। कई लोगों को डराने में वो कामयाब हो गया था और अच्छा-खासा फुटेज भी रिकॉर्ड हो गया था। इसी बीच बाइक पर सवार दो लड़के वहां से गुजरे।

यूट्यूबर भूत बनकर उनके पीछे भागा, पहले तो वो अचानक इस हरकत से डर गए लेकिन बाद में उन्हें पूरा माजरा समझ में आ गया। फिर क्या था वो एक बार फिर लौटकर आए और भूत बनकर प्रैंक कर रहे यूट्यूबर को लात-घूसों से पीटना शुरु कर दिया।

बाइक सवारों ने पहले तो जमकर यूट्यूबर की कुटाई की और फिर इसके बाद पूरे मामले की इत्तिला पुलिस को भी दे डाली।

बाइक सवारों का तर्क था कि यूट्यूबर के अचानक बाइक के सामने आने की वजह से कोई भी हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने यूट्यूबर को हिरासत में ले लिया और फिर थाने ले आई। थाने में यूट्यूबर और बाइक सवार लड़कों के बीच समझौता हो गया जिसके बाद यूट्यूबर को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।

व्हाइट हाउस में भूतों के साथ रहता है एक राष्ट्रपति का भी भूत! चौकाने वाला खुलासा24 साल बाद अस्पताल की लिफ्ट से बरामद हुआ नरकंकाल अब निकाली जा रही है 24 साल पहले गायब होने वालों की कुंडली!फेसबुक पर दोस्ती की, मिलने के लिए HORROR HOUSE बुलाया, फिर भूत का डर दिखा किया रेप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜