मियां के गुटखा खाते ही गायब हो गई बीवी!
ग्वालियर (gwalior) मे पत्नी ने खाया गुटखा तो जयपुर में मिली गायब बीवी for more crime news read crime tak
ADVERTISEMENT
MADHYA PRADESH CRIME NEWS:
पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी से करवा चौथ की रात गुटखा ना खाने का वायदा किया था। पत्नी पति की गुटखा खाने की आदत से बेहद परेशान थी। उसे ना केवल पति की चिंता होती थी बलकि हर समय में मुंह में गुटखा रखना भी उसे बर्दाशत नहीं था।
करवचौथ के व्रत के चंद घंटो तक तो पति ने अपनी इस आदत पर लगाम लगा कर रखी लेकिन अगले ही दिन पति ने गुटखा खाने का वायदा तोड़ दिया। पति जब दोबारा गुटखा खाकर पत्नी के सामने पहुंचा तो पत्नी इसे देखकर आग बबूला हो गई। पति की वादाखिलाफी से नाराज पत्नी पति का साथ छोड़कर अचानक लापता हो गई।
ADVERTISEMENT
ग्वालियर की रहने वाली युवती की शादी 2 साल पहले भिंड के मेहगांव में रहने वाले युवक से हुई थी, पति के गुटखा खाने की आदत से परेशान होकर नवविवाहिता ने विगत दिनों मायके में करवाचौथ पर्व मनाने के दौरान अपने पति से करवा चौथ के गिफ्ट के रूप में वायदा लिया कि वह आज और अभी से गुटखा नहीं खाएगा।
हालांकि पत्नी को झटका तब लगा जब वो अपने पति के साथ ससुराल जाने के लिए निकली तो ग्वालियर बस स्टैंड पहुंचते ही पति ने पत्नी से किया हुआ वादा तोड़कर गुटखा खा लिया।
ADVERTISEMENT
पति को गुटखा खाता हुआ देख नवविवाहिता अचानक बस स्टैंड से लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना पड़ाव में दर्ज कराई।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले बस स्टैंड पर नवविवाहिता की खोजबीन शुरू की। बस स्टैंड पर ही पुलिस की टीम ने अलग-अलग राज्य जाने वाली बसों के बारे में पता किया।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि नवविवाहिता जयपुर जाने वाली बस में बैठी देखी गई है। पड़ाव थाना पुलिस की एक टीम जयपुर रवाना हुई, जयपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशन से नाराज नवविवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया गया।
महिला की बरामदगी के बाद ग्वालियर पुलिस की टीम उसे वापस ग्वालियर ले आई जहां पर पुलिस की टीम ने उसे उसके पति के हवाले कर दिया। नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने पुलिस थाने में ही कसम ली कि अब वह वह अपनी पत्नी को नाराज नहीं करेगा और जीवन में कभी भी गुटखा नहीं खाएगा।
वैसे तो पति-पत्नी में इसके बाद सुलह हो गई है लेकिन देखना होगा कि पति कब तक अपनी इस बात पर कायम रह पाएगा। हालांकि पत्नी का रौद्ररुप देखने के बाद इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि पति जिंदगी भर के लिए गुटखा खाने की आदत से तौबा कर ले।
गुटका खाकर थूक रहा था, निकल गई जान!Bihar: पान खाकर खिड़की से थूका, जिस पर पीक पड़ी उसने घर में घुस मारी गोली, मौतअमेरिकन पुलिस को अगर थूक में मिले DNA का सैंपल ना मिलता तो 45 साल बाद भी नहीं सुलझता क़त्ल का ये केसADVERTISEMENT