पहले दिया पत्नी को तलाक फिर प्रेमी संग कराए पत्नी के सात फेरे!

ADVERTISEMENT

पहले दिया पत्नी को तलाक फिर प्रेमी संग कराए पत्नी के सात फेरे!
social share
google news

KANPUR CRIME NEWS

कानपुर से संवाददाता रंजय सिंह की रिपोर्ट

इस कहानी में तीन किरदार हैं पहला किरदार पति पंकज शर्मा दूसरा किरदार पत्नी कोमल शर्मा और तीसरा किरदार पत्नी का प्रेमी पिंटू। इस साल छह महीने पहले ही पंकज की शादी कोमल से हुई थी।

ADVERTISEMENT

पत्नी ने ससुराल पहुंचने के बाद अपने दिल की बात अपने पति पंकज को बता दी। उसने बताया कि वो किसी और से प्यार करती है और उसकी शादी जबरदस्ती की गई है।

दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले पंकज ने पत्नी कोमल के मुंह से ये बात सुनी तो उसे झटका भी लगा लेकिन उसने पत्नी से सोचने के लिए वक्त मांगा। कुछ दिन बाद पंकज ने ना केवल कोमल को प्रेमी पिंटू से शादी कराने का वायदा किया बलकि उसे पिंटू से बात करने की छूट भी दे दी।

ADVERTISEMENT

कोमल और पिंटू का अफेयर कई साल से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन कोमल का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। उन्होंने कोमल की शादी पंकज से करा दी।

ADVERTISEMENT

वक्त और हालात को जिम्मेदार मानकर कोमल ने भी शादी कर ली तो दूसरी ओर प्रेमी पिंटू प्रेमिका की शादी के बाद ये रिश्ता खत्म ही मान रहा था और वो कोमल की यादों को भुलाने की कोशिश में लगा हुआ था।

KANPUR HUSBAND WIFE MARRIAGE:

पहले पत्नी को दिया तलाक फिर कराई प्रेमी से शादी

पंकज ने अपनी पत्नी की शादी कराने के लिए सारे नियम कायदो का पालन किया। उन्होंने पहले कोमल को तलाक दिया इसके बाद सरकारी संस्था आशा ज्योति केंद्र में इनकी शादी के लिए सारे कागजात तैयार करवाए। अपनी तरफ से खुद वकील भी लेकर पहुंचे और अपने सामने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा दी।

इस शादी में पति के साथ-साथ पत्नी और प्रेमी के घरवाले और कानपुर के डीपीओ भी शामिल हुए शादी कराने वाली संस्था की अध्यक्ष संगीता का कहना है जब कोमल के पति हमारे पास अपनी पत्नी की शादी कराने का प्रस्ताव लेकर आये थे तो हमें भी पहले सुनकर कुछ अजीब लगा था लेकिन जब लड़की और सब लोग राजी थे तो हमने आज इनकी शादी करवा दी ।

कानपुर में ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी इस शादी से ना केवल पत्नी कोमल और अब उसका पति बना पिंटू खुश हैं बलकि दोनों की शादी कराने वाला कोमल का पूर्व पति पंकज भी खुश है।

पंकज को लगता है कि किसी के साथ जोरजबरदस्ती के साथ रहने से वो परिवार नहीं बन पाता जैसा उसको बनाने की इच्छा थी जब उसने कोमल से शादी की थी।

इस मामले में हर कोई पंकज की तारीफ कर रहा है क्योंकि आमतौर पर पत्नी के मुंह से प्रेमी का नाम सुनते ही पति बेकाबू हो जाते हैं। ऐसे में पंकज ने जिस तरह की समझदारी दिखाई है ऐसा बहुत कम लोग ही कर पाते हैं।

प्रेमिका ने नहीं भरी EMI तो प्रेमी ने पहले लिखाया सुसाइड नोट, फिर हुआ एक चौंकाने वाला खुलासा पिता के साथ कार में बैठकर जा रही थी गर्लफ्रेंड, बेटियों ने पिता की प्रेमिका की कर डाली सरेआम पिटाई!पति की फोटो जब लड़कियां करने लगीं लाइक, तो पत्नी ने ऐसे किया डिसलाइक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜