Crime News: गैंगरेप मामले में आरोपी अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव अस्पताल में भर्ती
सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव अस्पताल में भर्ती
ADVERTISEMENT
Crime News : सामूहिक बलात्कार मामले में आरोपी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को बृहस्पतिवार को सीने में समस्या और बुखार की शिकायत के बाद पोर्ट ब्लेयर के जी. बी. पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि जी.बी. पंत अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी अच्छी तरह जांच की तथा कुछ और स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें भर्ती करने का फैसला किया। नारायण 21 वर्षीय युवती से बलात्कार के संबंध में प्रथरापुर जिला सुधार केंद्र में कैद हैं।
बलात्कार के मामले में बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ रॉय चौधरी की पीठ के समक्ष नारायण की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। नारायण और पीड़िता के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले को पोर्ट ब्लेयर की सर्किट बेंच के समक्ष 15 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।
ADVERTISEMENT