पिता के साथ कार में बैठकर जा रही थी गर्लफ्रेंड, बेटियों ने पिता की प्रेमिका की कर डाली सरेआम पिटाई!देखिए Viral Video
crime news Daughters thrash father lover on road, video goes viral
ADVERTISEMENT
CRIME NEWS RAJASTHAN:
तमाशबीनों ने इस घटना का पूरा वीडियो अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया जो बाद में वायरल हो गया। ये घटना भीलवाड़ा के हनुमाननगर थाने इलाके के कुचलवाडा रोड की है। यहां पर पिता अपनी प्रेमिका को अपनी कार में बैठाकर कहीं ले जा रहा था।
बेटियों को जब इसकी भनक लगी तो वो दोनों रास्ते पर पहले से ही तैनात हो गईं। पिता की कार आता देख उन्होंने उसे रुकवाने की कोशिश की लेकिन पिता कार रोकने के लिए तैयार ही नहीं था।
ADVERTISEMENT
उसने प्रेमिका संग मौके से फरारी पकड़ने की कोशिश की लेकिन बेटियों के सामने पिता की एक नहीं चली। जैसे-तैसे कार को रुकवा लिया गया। इसके बाद दोनों बेटियों का कहर पिता की प्रेमिका पर बरस पड़ा। दोनों ने महिला को कार से बाहर घसीट लिया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की।
पिता के साथ कार में बैठकर जा रही थी गर्लफ्रेंड, बेटियों ने पिता की प्रेमिका की कर डाली सरेआम पिटाई #viralvideo pic.twitter.com/OXvuxnkQqI
— Privesh Pandey (@priveshpandey) October 31, 2021
CRIME NEWS BHILWADA:
ADVERTISEMENT
अचानक हुई इस घटना से सड़क पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। बेटियां पिता की प्रेमिका की मरम्मत करने में लगी थीं तो मौके पर जमा भीड़ इस पूरी घटना का वीडियो बनाने में मशगूल थी। प्रेमिका की पिटाई के साथ ही बेटियां जमा भीड़ को बता रही थीं कि इस महिला की वजह से उनका पूरा घर बर्बाद हो गया है।
ADVERTISEMENT
DAUGHTER BEAT FATHER LOVER:
उनकी मां की और उनकी जिंदगी तबाह हो गई है। मारपीट का ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। बेटियों ने गुस्से में महिला को जमीन पर पटककर बुरी तरह से पीटा। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो मौका पाकर महिला मौके से रफूचक्कर हो गई। मारपीट से पहले बीच सड़क पर पिता-बेटियों के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान बाजार में भीड़ लग गई।
बेटियों का कहना था कि पिता के साथ उसकी प्रेमिका का चक्कर कई महीनों से चल रहा है। जिसकी वजह से घर में अशांति फैली हुई है । बेटियों से बहस के दौरान पिता ने कहा कि, मेरी बेटियां होकर भी तुमने मेरी इज्जत सड़क पर उतार दी। बताया जा रहा है कि पिता का इस महिला से पिछले दो महीने से अफेयर चल रहा है।
प्रेमिका की हाइट कम थी बस इस वजह से उतार दिया मौत के घाट!प्रेमिका का प्यार पाने के लिए तंत्रमंत्र की आग में झोंक डाले 44 लाख रुपये!बिहार में बैठी तालिबानी पंचायत, प्रेमी-प्रेमिका को जंजीरों में जकड़ा पुलिस के सामने वसूला जुर्माना, तमाशबीन बन देखती रह गई पुलिसADVERTISEMENT