Crime News: पानी मांगने पर दलित को पिलाया था पेशाब, हाथ-पैर बांध शरीर की कई हड्डियां तोड़ी
Crime News: पानी मांगने पर दलित को पिलाया था पेशाब, हाथ-पैर बांध शरीर की कई हड्डियां तोड़ी
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले (Madhubani district of Bihar) में एक समुदाय विशेष ने चोरी के आरोप में दलित की पिटाई कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रहिका थाना क्षेत्र के इजरा गांव में महादलित के साथ मारपीट मामले में पूछताछ के लिए इन 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
एफआईआर के मुताबिक, बीते 16 अगस्त को अपनी बहन के घर आए राम प्रकाश पासवान नाम के एक व्यक्ति को समुदाय विशेष के लोगों ने बांध कर पीटा था और पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया था.
यही नहीं, पीड़ित को छोड़ने के एवज में उसके परिजनों से 50000 रुपये जुर्माना वसूला गया था. पीड़ित राम प्रकाश पासवान का इस वक्त दरभंगा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
डॉक्टरों ने बताया कि पिटाई की वजह से मरीज की रीढ़ की हड्डी के अलावा कंधे और कमर की पसली टूट गई है. साथ ही किडनी में भी दिक्कत है. पीड़ित के बेटे का आरोप है कि उसके पिता को छोड़ने के एवज में उन लोगों ने 20 लाख रुपये मांगे. गांव के लोगों ने उनकी जान बचाने के लिए तुरंत ही 50 हजार रुपये दिए.
पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें उस व्यक्ति को पीटते हुए कुछ लोग दिख रहे थे. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और आनन-फानन में रहिका थाना में एफआईआर दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया और बड़े-बड़े राजनेता भी इसमें कूद पड़े. दर्ज किये गए एफआईआर को ध्यान में रखते हुए पुलिस और अधिकारी अब मुस्तैद नजर आ रहे है. सदर एसडीओ शनिवार को रजोरा गांव पहुंचे और पीड़ित के परिजनों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT