जीत के जश्न में 'पगलाए' पाकिस्तानी, कराची में जीते के जश्न की फायरिंग में 12 घायल

ADVERTISEMENT

जीत के जश्न में 'पगलाए' पाकिस्तानी, कराची में जीते के जश्न की फायरिंग में 12 घायल
social share
google news

बंदूकों की इन्हीं नालों से निकली गोलियों से 12 लोग घायल हो गए। रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही मैच खत्म हो गया लोगों का हुजूम सड़कों पर आ गया और फिर जमकर फायरिंग शुरु हो गई। इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में भीड़ सड़कों पर उतर आई।

हवाई फायरिंग शुरु हो गई, रिपोर्ट के मुताबिक कराची में फायरिंग से 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, गोली लगने से एक सब-इंस्पेक्टर भी जख्मी हुआ ।कराची के ओरंगी टाउन के सेक्टर-4 और 4K चौरंगी में फायरिंग से दो लोग घायल हुए।

पुलिस के मुताबिक कराची के इलाके गुलशन-ए-इकबाल में फायरिंग कर रहे लोगों के खिलाफ जब पुलिस ने एक्शन लिया तो इस ऑपरेशन में एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई।

ADVERTISEMENT

सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलीर में भी हवाई फायरिंग की गई। यहां भी लोगों के घायल होने की खबर है।

वो डाकू जिसे पकड़ने के लिए सेना भेजनी पड़ी, पाकिस्तान के सबसे बड़े डाकू छोटू की कहानीपति के क़ातिल से बदला लेना था इसलिए पति के क़ातिल से ही शादी कर लीपाकिस्तान में वारदात करने के लिए अदालत देती है किराए पर हथियार!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜