जिसके लिए बाबुल का घर छोड़ा उसी प्रेमी ने की हत्या, शव को सूटकेस में डाल ले जाते हुए ऐसे खुली पोल

ADVERTISEMENT

जिसके लिए बाबुल का घर छोड़ा उसी प्रेमी ने की हत्या, शव को सूटकेस में डाल ले जाते हुए ऐसे खुली पोल
social share
google news

उत्तराखंड के रूड़की से चांदनी कुरैशी की रिपोर्ट

Love Murder Crime story in Hindi : इस प्यार का ऐसा दर्दनाक अंत होगा. उस लड़की ने कभी सोचा नहीं होगा. 8 साल के जिस प्यार के लिए उसने बाबुल का घर छोड़ दिया. उसी प्रेमी ने गला घोंटकर मार डाला.

जिस लड़की ने ताउम्र उसके साथ जिंदगी गुजारने का फैसला लिया था उसी ने उसकी सांसों की डोर खत्म कर दी. जिसके साथ उसने कभी शादी के सपने देखे थे उसी ने उसकी हमेशा के लिए आंखें बंद कर दी. फिर उसके शरीर को एक छोटे से सूटकेस में बंद कर नहर में फेंकने की तैयारी में भी था.

ADVERTISEMENT

ये सबकुछ वो फिल्म बाजगीर के एक सीन की तरह करना चाहता था. लेकिन ये फिल्म की कहानी नहीं थी. बाजगीर फिल्म में तो सूटकेस में शव लेकर होटल से बाहर निकल रहे शाहरूख खान को किसी ने नहीं रोका लेकिन इस रियल घटना में होटल मैनेजर को शक हो गया. क्योंकि होटल के कमरे में जब सूटकेस लेकर गए थे तब वो युवक आसानी से हाथ में लेकर चला गया था.

लेकिन करीब 3 घंटे बाद जब सूटकेस लेकर आ रहा था तो उसे काफी परेशानी हो रही थी. वो सूटकेस को उठा भी नहीं पा रहा था. किसी तरह घसीट रहा था. इसे देख मैनेजर ने कुछ सवाल पूछे. उस लड़की के बारे में पूछा जो उसके साथ आई थी. इन सवालों में उलझने पर वो लड़का सूटकेस छोड़कर भागने लगा. तभी शोर मचाकर मैनेजर ने अपने स्टाफ की मदद से उसे दबोच लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

ADVERTISEMENT

होटल में लड़की के फर्जी कागजात दिखाए थे

Murder Mystery News : पुलिस ने पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. ये घटना उत्तराखंड के रुड़की इलाके की है. आरोपी और लड़की दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार हैं. मृत लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लड़के गुलबेज को अरेस्ट कर लिया है.

ADVERTISEMENT

मरने वाली लड़की का नाम रमसा है. वो मंगलौर की रहने वाली थी. लेकिन होटल में उसकी पहचान काजल बताया था और उसे ज्वालापुर की रहने वाली बताया था.

दोनों 24 मार्च की शाम करीब 5 बजे रुड़की के पिरान कलियार स्थित एक गेस्ट हाऊस में कमरा बुक कराए थे. उस कमरे में दोनों एक सूटकेस लेकर गए थे. करीब 3 घंटे बाद यानी रात 8 बजे के आसपास युवक गुलबेज सूटकेस लेकर कमरे से बाहर आ रहा था. सूटकेस काफी भारी था. जिसे देखकर शक हुआ था. पकड़े जाने के बाद आरोपी गुलबेज ने मौत को लेकर एक अजीब कहानी बताई थी.

आरोपी लड़के ने जहर खाने की कहानी बताई

Crime ki Kahani: उसने बताया कि दोनों 8 साल से प्यार कर रहे हैं. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले विरोध में थे. इस वजह से दोनों काफी परेशान हो गए थे. इसलिए दोनों मरना चाहते थे. दोनों ने सोचा था कि जहर खाकर मर जाएंगे.

इसलिए दोनों होटल में एक कमरे को बुक कराया. कमरे में जाने के बाद दोनों आत्महत्या करना चाहते थे. इसके लिए दोनों ने जहर खाने का प्लान किया था. फिर लड़की ने जहर खा लिया. लेकिन वो जहर खाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इस तरह लड़की की मौत हो गई. इससे घबराकर उसके शव को सूटकेस में डाला और फिर गंगनहर में फेंकने की तैयारी में था लेकिन पकड़ा गया.

वहीं, पुलिस की जांच में पता चला कि जिस स्कूटी से आरोपी गुलबेज आया था उसकी डिकी में चाकू और नए कपड़े भी बरामद हुए थे. इससे साफ होता है कि लड़के का इरादा उसकी हत्या करना ही था. अब लड़की के पिता ने भी हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. जिसके आधार पर आरोपी गुलबेज को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜