मास्क लगाकर SEX करें, वरना हो सकता है ये एक्शन! इस देश की सरकार ने दिया आदेश
सरकार का आदेश मुंह पर मास्क लगाकर SEX करें! ज़्यादा देर तक KISS किया तो मुश्किल होगी couples should wear masks while having sex
ADVERTISEMENT
दुनिया का एक ऐसा देश जो अय्याशों का अड्डा है, पूरे ब्रह्मांड से दिमागी अय्याश यहां यूं तो साल भर डेरा डाले रहते हैं। लेकिन वेलेंटाइन डे पर यहां चहल पहल ज़रा ज़्यादा ही बढ़ जाती है, ज़ुबान से कहने की ज़रूरत नहीं कि ज़्यादातर लोग यहां क्या करने जाते हैं।
सबको पता है, यहां की सरकार को भी पता है, लिहाज़ा यहां की सरकार ने एक आदेश जारी किया है और लोगों से अपील की है SEX के दौरान लोग मुंह पर मास्क ज़रूर लगाएं। इतना ही नहीं यहां की सरकार ने तो सेक्स के लिए बाकायदा गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि उन्हें किस पोज़िशन में सेक्स करना है और किसमें नहीं।
इस गाइडलाइन की एक वजह ये भी है कि थाइलैंड में वेलेंटाइन डे को काफी पवित्र दिन माना जाता है और दुनियाभर से लोग यहां इस दिन शादी करने के लिए पहुंचते हैं। राजधानी बैंकाक का बैंग राक जिला तो प्यार के जिले में तब्दील हो जाता है। इसी को देखते हुए थाईलैंड में सरकार ने ये फरमान जारी किया है कि वो सेक्स के दौरान मास्क पहनें। यही नहीं सेक्स बनाने के दौरान कपल्स को आमने-सामने की पोजिशन से भी बचने के लिए कहा गया है।
ADVERTISEMENT
थाइलैंड का पट्टाया शहर तो अपनी सेक्स इंडस्ट्री के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है और बड़ी तादाद में यहां दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। ऐसे में थाई अधिकारियों को डर सता रहा है कि वेलेंटाइन डे के दिन कोरोना के मामलों की तादाद काफी बढ़ सकती है। दरअसल, देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और सरकार को डर सता रहा है कि यह वेलंटाइन डे पर और ज्यादा तेज हो सकता है।
थाइलैंड में वेलंटाइन डे के दिन बड़ी तादाद में कपल भी जमा होते हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना एक सेक्स के जरिए फैलने वाली बीमारी नहीं है लेकिन आप अगर एक-दूसरे को सटकर सांस लेते हैं और लार का आदान-प्रदान करते हैं तो कोरोना संक्रमित होने का काफी खतरा है। उन्होंने कपल्स को सलाह दी कि वे अपनी डेट की रात से पहले अपना एंटीजन टेस्ट करा लें ताकि अपने पार्टनर को संक्रमित नहीं कर सकें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT