बंद कमरे में 'कोरोना के दो वायरस' का हनीमून! टिंडर ने बनाई थी जोड़ी

ADVERTISEMENT

बंद कमरे में 'कोरोना के दो वायरस' का हनीमून! टिंडर ने बनाई थी जोड़ी
social share
google news

पिछले 2 सालों में कोरोना ने हज़ारों घर बर्बाद किए, लोगों की नौकरी छीन ली, लोगों के काम बिगाड़ दिए। लेकिन ये पहली बार है जब कोरोना ने दो लोगों का काम बना दिया, घर बसा दिया। हुआ दरअसल ये कि टिंडर नाम की ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर एक कोरोना संक्रमित लड़की ने एक कोरोना पॉजिटिव लड़के को रिक्वेस्ट भेजी, दोनों में बातें शुरु हो गई। फिर दोनों ने तय किया कि जब दोनों को ही कोरोना है तो वो क्यों ना एक साथ आइसोलेट हो जाएं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की ने इस बारे में खुद ही सोशल मीडिया पर खुलासा किया है। उससे जब रिलेशनशिप और उसके पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि डेटिंग ऐप टिंडर पर उसका पार्टनर मिला था। इसी बीच उन्हें पता चला कि वे दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। पहले तो दोनों परेशान हुए और फिर सोचने लगे कि क्या किया जाए। इसके बाद लड़की ने ही अपने डेटिंग पार्टनर को अपने साथ आइसोलेट होने का ऑफर दिया, पहले तो लड़के को कुछ अजीब लगा लेकिन इसके बाद वह लड़का भी तैयार हो गया।

अब ये दोनों एक साथ एक घर में आइसोलेट जरूर हैं, लेकिन वे ऑफिशियल रिश्ते में नहीं आए हैं। लड़की का नाम सारा बताया जा रहा है। लड़की ने सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो के जरिए डेटिंग पार्टनर के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उसने कोरोना रिपोर्ट शेयर करते हुए बताया कि वे एक साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं। एक साथ गेम खेल रहे हैं और ढेर सारे कपड़े भी धो रहे हैं। फिलहाल वो अपने कोरोना काल को एन्जॉय कर रही है और काफी खुश है। उसने ये भी बताया कि कोरोना को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜