पंजाब के नए CM के पुराने विवाद बटोर रहे सुर्खियां, #Metoo में महिला IAS लगा चुकी है ये आरोप

ADVERTISEMENT

पंजाब के नए CM के पुराने विवाद बटोर रहे सुर्खियां, #Metoo में महिला IAS लगा चुकी है ये आरोप
social share
google news

रविवार को पंजाब के CM पद पर आसीन हुए, चरणजीत सिंह चन्नी के ऐसे कई वाक़या हैं जो विवादों से जुड़े रहे हैं. और उन विवादों पर जोर देना हमारे लिए इसलिए ज़रूरी हो जाता है क्योंकि वह एक लोकतांत्रिक देश में मुख्यमंत्री जेसे अहम पद की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसलिए CRIME TAK आपके लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह से जुड़े कुछ ऐसे चर्चित क़िस्से लाया है जिसको लेकर वो सवालों के घेरे में हैं.

वैसे तो चरणजीत सिंह चन्नी के कई क़िस्से ऐसे हैं जो विवादों में रहे मगर सबसे पहले वो विवादों में तब आए जब वो पंजाब सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. उसी दौरान चरणजीत तब असमंजस में फस गए जब दो लेक्चरर ने एक ही जगह पर पोस्टिंग मांग ली, और वहां रिक्त पद सिर्फ़ एक था. चरणजीत ने इसका बहुत रोचक तोड़ निकाला और उस तोड़ ने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत ने ऐसे हालात में टॉस उछालने का फैसला लिया और कहा की जो टॉस जीता उसे मनचाही पोस्टिंग मिलेगी.

कामयाबी के लिए आज़माएं गए अपने अजीब-गरीब पैंतरों के लिए भी चरणजीत विवादों में रहे. साल 2018 में चरणजीत ने ज्योतिष की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ग्रीन बेल्ट तोड़ सड़क बनवा दी थी. दरअसल ज्योतिष ने उन्हें बताया था कि अगर वो राजनीतिक सफ़र में कामयाब होना चाहते हैं तो एंट्री की दिशा पूर्व में कर दे जिसके बाद चरणजीत ने वेसा ही किया और ग्रीन बेल्ट तुड़वाकर सड़क बनवा दी थी.

ADVERTISEMENT

साथ ही चरणजीत ने एक बार ज्योतिष की सलाह पर कामयाबी के लिए अपने खरड़ में मौजूद घर में हाथी की सवारी कर डाली थी. तब उन्हें कहा गया था कि अगर वो ऐसा करते हैं तो CM बन सकते हैं और लगता है शायद वही बात अब सच हुई है.

चरणजीत अपने करीयर में सबसे ज़्यादा विवादों में #Metoo के दौरान आए. जब एक महिला IAS अफ़सर ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप लगाए थे. विवादो को बढ़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को भी मामले में दखल देना पड़ा था और कैप्टन ने चरणजीत को माफी मांगने को कहा था. मामला वहीं शांत नहीं हुआ, इसी साल मई मामले ने फिर तुल पकड़ ली थी. पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने इसको लेकर चेतावनी दी थी कि, अगर चरणजीत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वे अनशन करने को मजबूर हो जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜