स्कूटर स्टार्ट करके बैठने जा रही थी युवती अचानक हेडलाइट से बाहर निकल आया खतरनाक कोबरा! VIRAL VIDEO
cobra-snake-hidden-was in scooter rescued video viral
ADVERTISEMENT
Cobra, Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के खरमोरा बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में लोगों ने जहरीला सांप देखा। इसके बाद उसे भगाने की कोशिश के दौरान सांप घर में रखी स्कूटी में घुस गया। उधर इस बात से अंजान एक युवती स्कूटर में चाबी लगाकर उसे स्टार्ट करने ही वाला था कि लोगों ने उसे रोका और पूरी बात बताई। वो हैरान रह गया, वक्त रहते सांप पकड़ने वाले एक शख्स को बुलाया गया।
हेडलाइट में कैसे घुसा खतरनाक कोबरा?
आपने अक्सर सांपों को घर में पाए जाने या पेड़ पर लटके होने की की बात सुनी होगी। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें आप खतरनाक कोबरा सांप को स्कूटी के हेडलाइट से बाहर निकलते देखेंगे। जरा सोचिए आप अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे हों और आपको पता ना हो कि उसमें सबसे खतरनाक कोबरा सांप छिपा है। अचानक से आपको पता चलें कि आपकी गाड़ी के हेडलाइट में कोबरा सांप घुसकर बैठा है, यकीनन आप दहल जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ADVERTISEMENT
दहशत में आ गए इलाके के लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2 मिनट के इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक व्यक्ति स्कूटी की हेडलाइट के कवर को हटाता है और उसमें से कोबरा सांप बाहर निकलता है। वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क के किनारे एक सफेद रंग की स्कूटी खड़ी है, और किसी तरह लोगों को पता चलता है कि गाड़ी के अंदर सांप है। लोग सांप पकड़ने वाले को बुलाते हैं, और फिर सांप को वहां से निकालने की प्रक्रिया शुरू होती है। सांप रेस्क्यू करने वाला जैसे ही किसी चीज के सहारे हेडलाइट के कवर को हटाता है कोबरा सांप फन मारते हुए बाहर की तरफ निकलता है।
ADVERTISEMENT
सांप को बोलत में ऐसे किया गया बंद
ADVERTISEMENT
इसके बाद सांप रेस्क्यू करने वाला एक बड़े पानी की खाली बोतल अपने हाथों में लेता है। इस बोतल में वह सांप को अंदर घुसाने की कोशिश करता है। कई बार उसकी यह कोशिश नाकाम होती है लेकिन फिर एक बार सांप बोतल के अंदर आधा ही जाता है कि वापस बाहर निकल जाता है। फिर कुछ ही देर में सांप खुद को बोतल के अंदर घुसा लेता है और रेस्क्यूअर बोतल की ढ़क्कन को बंद कर देता है।
देखें वीडियो
Such guests during rains are common...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 7, 2021
But uncommon is the method used to rescue it. Never ever try this😟 pic.twitter.com/zS4h5tDBe8
ADVERTISEMENT