तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, नाई के हाथ से कैंची छीन किया वार
तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, नाई के हाथ से कैंची छीन किया वार
ADVERTISEMENT
Tihar Jail News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है. जेल में दो कैदियों ने अपने वार्ड में बाल कटवाते समय कथित तौर पर नाई की कैंची से एक कैदी पर हमला कर दिया. कैदी की छाती और हाथ पर कैंची से वार किया गया. जेल अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
दो कैदी हुए घायल
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, खींचतान के दौरान पीड़ित और एक हमलावर घायल हो गए. इसके बाद जेल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें तुरंत अलग कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों कैदियों को मामूली चोट आई है. अधिकारी ने कहा कि घायल कैदियों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें उसी दिन छुट्टी दे दी गई और वो वापस जेल लाए गए हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक हरि नगर थाने को पीड़ित योगेश के बारे में अस्पताल से सूचना मिली. उसे अन्य कैदियों द्वारा कथित तौर पर मारपीट में घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था. लेकिन घायल कैदी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहता था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पिछले दिनों भी तिहाड़ जेल में हिंसक झड़प की खबर सामने आई थी। जिसमें तीन कैदी घायल हो गए थे. तीनों कैदी के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले थे. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT