Chris Gayle-Vijay Mallya: क्रिस गेल से मिले विजय माल्या, लोग बोले - कभी SBI वालों से मिल लो

ADVERTISEMENT

Chris Gayle-Vijay Mallya: क्रिस गेल से मिले विजय माल्या, लोग बोले - कभी SBI वालों से मिल लो
social share
google news

Chris Gayle-Vijay Mallya: भारत का भगोड़े विजय माल्या मिला क्रिकेट की दुनिया के सुपर स्टार क्रिस गेल से। ये मुलाकात हाल ही में हुई। बिजनेसमैन विजय माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर को साझा भी किया।

भारत में भगोड़े घोषित हो चुके विजय माल्या ने ट्वीट किया, 'मेरे दोस्त यूनिवर्स बॉस क्रिस्टोफर हेनरी गेल से मिलकर अच्छा लगा। जब से मैंने उन्हें आरसीबी में लिया था, तबसे हमारी सुपर दोस्ती है।'

इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ ही जुड़े थे और लंबे वक्त तक दोनों का साथ रहा था। विजय माल्या ने क्रिस गेल के साथ तस्वीर डाली तो वह जमकर ट्रोल भी हुए। फैन्स ने कमेंट में लिखा कि कभी वक्त निकालकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वालों से भी मिल लो। एक फैन ने फोटो को ज़ूम कर लिखा कि सर, टेबल पर सलाद गिर गया है थोड़ा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜