Rape Case: मां ने पड़ोसी बुजुर्ग से लिया था 5 हजार रुपए उधार, नहीं चुका सकी तो बेटी से किया रेप

ADVERTISEMENT

Rape Case: मां ने पड़ोसी बुजुर्ग से लिया था 5 हजार रुपए उधार, नहीं चुका सकी तो बेटी से किया रेप
social share
google news

Chhattisgarh Rape Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी में एक रेप (Rape) की वारदात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. जिले की एक महिला ने ने अपने पड़ोसी बुजुर्ग से 5000 रुपए उधार लिए थे, जिसकी कीमत उसे अपनी बेटी की इज्जत देकर चुकानी पड़ी. इस मामले का गलत फायदा उठाकर आरोपी नाबालिग का लंबे समय तक यौन शोषण करता रहा. 3 महीने की गर्भवती होने पर पूरे मामले सामने आया. पुलिस ने  केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह घिनौना मामला जिले के कुरुद इलाके का है. वारदात तब सामने आई जब पीड़िता की मां ने धमतरी के कुरुद इलाके के पुलिस थाने में 27 जनवरी को मामला दर्ज कराया. यह उधारी का मामला साल 2022 के अक्टूबर माह का है. 

नाबालिग की मां ने बताया कि घर में पैसे की किल्लत होने पर पड़ोसी बुजुर्ग सुदर्शन नागरची से उसने वित्तीय मदद के तौर पर  ₹5000 मांगे थे. जब उसने रुपए उधार मांगे, उसी दिन पड़ोसी बुजुर्ग ने महिला की नाबालिग बेटी को घर बुलवाया और उसके साथ जबरदस्ती की. साथ ही आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां को धमकी दी कि इस बारे में किसी को कुछ न बताए. नाबालिग ने जान जाने की धमकी से डरकर किसी को दुष्कर्म के बारे में कुछ नहीं बताया और बार-बार महीनों तक उसका रेप होता रहा. 

ADVERTISEMENT

इसी के चलते कुछ दिनों से ही नाबालिग की तबीयत खराब रहने लगी और जब उसकी पास के अस्पताल ले जाकर जांच कराई गई तो रिपोर्ट में पता चला कि नाबालिग 3 महीने की गर्भवती है.

मामला सामने आते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही 60 साल के आरोपी सुदर्शन को उसके घर से 29 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल किया है. जिसके तहत पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. इस मामले में आईपीसी 294, 323, 506, 376 (2) धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜