आयुष्मान खुराना जैसे इस शख्स ने लड़की की आवाज निकाल कई लड़कों का बन गया ड्रीम गर्ल, फिर किया ये कांड

ADVERTISEMENT

आयुष्मान  खुराना जैसे इस शख्स ने लड़की की आवाज निकाल कई लड़कों का बन गया ड्रीम गर्ल, फिर किया ये का...
chhattisgarh jashpur Dream Girl Fraud news
social share
google news

जशपुर से नरेश वर्मा की रिपोर्ट

chhattisgarh jashpur Dream Girl Fraud News : जिसे ड्रीम गर्ल समझकर वो कई महीनों तक फोन पर बात करता रहा और शादी के सपने लगा असल में वो लड़का निकला. बिल्कुल फिल्मी कहानी की तरह. जैसे आयुष्मान खुराना की एक फिल्म आई थी. उसमें हीरो बने आयुष्मान खुराना लड़की बनकर लोगों का दिल जीत लेते हैं. वो कॉल सेंटर से लड़की की आवाज में फोन कर लड़कों से मीठी मीठी बातें करते थे. इससे उनके कॉल सेंटर को लाखों रूपये की कमाई होती थी. ठीक आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले एक युवक ने लड़की की आवाज में बात कर एक पीटीआई योगा टीचर को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों में करीब 1 साल से ज्यादा समय तक फोन पर बात हुई. दोनों में दोस्ती और प्यार इस कदर बढ़ गया कि उस टीचर ने उस लड़के को लड़की समझकर शादी करने का  ऑफर दे दिया. प्रेमजाल में फंसे शिक्षक को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए उस कथित लड़की ने  5 लाख 60 हजार रुपये भी ठग लिए.

Dream Girl फिल्म में आयुष्मान का किरदार

अब टीचर अपनी ड्रीम गर्ल से मिलने की जिद पर था. लेकिन वो मिलने को तैयार नहीं था. कई बार कहने के बाद भी वो नहीं मिला तब पड़ताल में उसे पता चला कि जिसे वह अपनी पत्नी बनाना चाहता है और जिसपर लाखों रुपये खर्च किए असल में वो लड़की नहीं बल्कि लड़का है. इसके बाद वो परेशान हो गया. अब पुलिस में इसकी शिकायत की है.  पुलिस ने आरोपी लड़के उर्फ ड्रीम गर्ल को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सिर्फ टीचर नहीं बल्कि दर्जनों को फंसा चुका है आरोपी

पीड़ित पीटीआई योगा टीचर की रिपोर्ट परपुलिस ने इस मामले में जब जांच शुरू की तोयह पता चला कि ड्रीमगर्ल बनकर इस लड़के ने सिर्फ इसी टीचर को नहीं बल्कि कई और लोगों को जाल में फंसा चुका है. 10 से ज्यादा लोगों से कई लाखरुपये ठग चुका है. फिलहाल, आरोपीड्रीम गर्ल को पुलिस ने अब अलग-अलग धाराओंके तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करलिया है.  पुलिस ने बताया कि नवंबर 2021 में ही आरोपी लड़के ने अपना नाम सविता पैंकरा बताकर फेसबुक से संपर्क किया था. इसके बाद फेसबुक मैसेंजर पर फोन नंबर दिया था. फिर दोनों की फोन पर बात होने लगी थी. इसके बाद मिलने और शादी करने की बात कहकर टीचर से अलग-अलग कई बार में 5 लाख रुपये ठग लिए थे. अब पुलिस नेआरोपी के खिलाफ धारा 420 व आईटी एक्ट का मामलादर्ज कर उसे गिरफ्तारकर लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜