Chhattisgarh News: सांप ने बच्चे को काटा और गुस्से में बच्चे ने सांप को काट लिया, बच्चा बच गया कोबरा मर गया!

ADVERTISEMENT

Chhattisgarh News: सांप ने बच्चे को काटा और गुस्से में बच्चे ने सांप को काट लिया, बच्चा बच गया कोबर...
social share
google news

Chhattisgarh Snake News: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों से अक्सर सांप (Snake) के काटने से मौत (Death) होने के मामले सामने आते हैं। इस प्रदेश में सर्पदंश से हर साल एक दर्जन से ज्यादा आदिवासियों की मौतें हो जाती है। लेकिन इस बार इस आदिवासी इलाके के गार्डन तहसील में आने वाले पंडारापथ में जो मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

जानकारी के मुताबिक अपने घर में खेल रहे एक बच्चे को अचानक कोबरा सांप ने काट लिया तो दर्द से बिलबिलाते हुए बच्चे को गुस्सा आ गया और उसने भी उसी सांप को पकड़कर दो तीन जगह अपने मुंह से काट लिया। मजे की बात यह है कि इलाज के बाद तो 10 साल का मासूम बच गया लेकिन कोबरा सांप की मौत हो गई।

जिस बच्चे को सांप ने काटा था वह छत्तीसगढ़ में विलुप्त प्रजाति पहाड़ी कोरवा परिवार से आते हैं जिसको राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भी माना जाता है और इस प्रजाति को बचाने के लिये सरकार हर साल करोड़ो रूपये खर्च करती है।

ADVERTISEMENT

दरअसल 10 साल का दीपक नाम का शख्स अपनी बहन के साथ आंगन में खेल रहा था और अचानक उसके पीछे सांप आया और उसके पीठ पर डंस लिया। सांप के काटने से बच्चे को गुस्सा आया और तत्काल उसने भागते हुए सांप को पकड़ा और सांप को अपने दांतो से काट दिया। दीपक को उसकी बहन और मां अस्पताल ले गईं जहां बच्चे की जान बचाली गई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜