छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार गिरफ्तार, ब्राह्मणों पर दिया था विवादित बयान
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's father Nand Kumar baghel arrested, gave controversial statement on Brahmins
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's father Nand Kumar Baghel arrested : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है. इसी मामले को लेकर पिछले काफी दिनों से विरोध हो रहा था.
लेकिन सीएम के पिता (Chhattisgarh CM Father) अपने बयान पर अड़े हैं. उन्होंने कोर्ट में जमानत लेने और वकील रखने से भी मना कर दिया था. जिसके बाद आखिरकार 7 सितंबर को पुलिस ने नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट ने 14 दिनों के लिए भेजा न्यायिक हिरासत में
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता को आगरा से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उन्हें रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले, मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर एफआईआर हुई थी. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 505 यानी समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ाना, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के अलावा धारा-153A के तहत सामाजिक तनाव बढ़ाने का मामला दर्ज है.
ADVERTISEMENT
क्या कहा था नंद कुमार बघेल ने?
ADVERTISEMENT
इन पर आरोप है कि पिछले महीने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) ने कहा था कि अब वोट हमारा, राज तुम्हारा जैसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा था कि ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे, क्योंकि वे विदेशी हैं.
जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए. उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें. यहां बता दें कि वोल्गा रूस की एक नदी है. इसी बयान के खिलाफ इन पर कार्रवाई की मांग तेज हो रही थी.
ADVERTISEMENT