"रिश्तेदार हों या टीचर, भरोसा किसी पर नहीं; मां की कोख और क़ब्रिस्तान ही सबसे सुरक्षित" एक लड़की का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
मां की कोख और कब्रिस्तान ही सबसे सुरक्षित, चेन्नई की इस छात्रा ने लिखा सुसाइड नोट STop Sexual harassment Read more crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
चेन्नई से प्रमोद माधव की रिपोर्ट
Crime News : ये खबर हर उस परिवार के लिए है. ये खबर उस माता-पिता या भाई-बहन के लिए है. ये खबर ना सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि सच्चाई से रूबरू कराने वाली है. ये खबर उन बेटियों के लिए जो किसी दर्द को अकेले झेलती हैं. लेकिन किसी से कह नहीं पातीं.
दरअसल, एक लड़की ने अपनी जान लेने से पहले सुसाइड नोट (Suicide Note) में लिखा वो चौंकाने वाला है. इसमें लिखा है कि, “हर माता-पिता को अपने बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए. रिश्तेदारों या टीचरों पर भरोसा ना करें. एकमात्र सुरक्षित स्थान मां की कोख और कब्रिस्तान है. लेटर में यहां तक लिखा है कि स्कूल भी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है.”
ADVERTISEMENT
ये सुसाइड नोट 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा की है. इस लड़की ने 18 दिसंबर को फांसी लगाकर जान दे दी थी. मामला चेन्नई के बाहरी इलाके का है. जहां से लड़की का शव मिला वहां पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. उस सुसाइड नोट में जो कुछ लिखा है वो बेहद ही भावुक करने वाला है.
लड़की ने कुछ इस तरह लिखा है सुसाइड नोट में
ADVERTISEMENT
अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती. इतनी दर्द में हूं कि मुझे कोई ढांढस भी बंधा नहीं सकता. आलम ये है कि अब पढ़-लिख पाने की क्षमता मेरे अंदर नहीं रह गई है. मुझे अब बार-बार बुरे सपने आते थे जो सोने नहीं देते थे. हर माता-पिता को अपने बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए. रिश्तेदारों या शिक्षकों पर भरोसा न करें. एकमात्र सुरक्षित स्थान मां की कोख और कब्रिस्तान है. स्कूल भी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है.
लड़की के दोस्तों ने पूछताछ में किया ये खुलासा
ADVERTISEMENT
सुसाइड नोट को पढ़ने से ये साफ होता है कि स्कूल में किसी टीचर ने लड़की को काफी परेशान किया था जिसकी वजह से उसका भरोसा नहीं रहा था. इसलिए पुलिस ने उस लड़की के दोस्तों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि हाल के दिनों में इस बच्ची ने खुद को दोस्तों से काफी अलग कर लिया था. वो काफी गुमसुम रहने लगी थी. पुलिस अब इस मामले में स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT