UP News : मालिक गया लघुशंका तो ड्राइवर 81 लाख और कार लेकर हो गया फरार, नोएडा पुलिस ने किया ये चौंकाने वाला ख़ुलासा!

ADVERTISEMENT

UP News : मालिक गया लघुशंका तो ड्राइवर 81 लाख और कार लेकर हो गया फरार, नोएडा पुलिस ने किया ये चौंका...
social share
google news

UP Crime News : ये वारदात (Incident) 06 जुलाई की है जब दिल्ली के द्वारका में रहने वाले संजीव कुमार दिल्ली से बुलंदशहर जा रहे थे। संजीव ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि वो अपने ड्राइवर (Driver) सोनू चौहान के साथ अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार (Car) नंबर डीएल 2 सीएडब्लू 9897 से दिल्ली से बुलंदशहर के लिये जा रहे थे।

वक्त करीब 09.00 बजे हुआ होगा तभी पैरिफेरल के पास लुहारली टोल की तरफ संजीव ने ड्राइवर से लघुशंका के लिए कार रोकने को कहा। लघुशंका के बाद जब संजीव वापस लौटे तो ड्राइवर कार के साथ फरार हो चुका था। हैरनी की बात ये है कि क्रेटा कार में में 81 लाख रूपये कैश व लैपटॉप और मोबाइल फोन के अलावा संजीव के जरुरी कागजात भी थे।

इस मामले की जांच कर रही नोएडा पुलिस को खबर मिली थी कि ड्राइवर सोनू लूटी गई क्रेटा कार और कैश के साथ कहीं जाने वाला है। दरअसल आरोपी सोनू अपने रिश्तेदारो के साथ मथुरा की तरफ जा रहा था। सोनू वहाँ से भी कही लम्बा निकलने की फिराक मे था। ये बात भी पुख्ता हो गई थी कि इस घटना को भी ड्राइवर सोनू और उसकी पत्नी, सोनू का बहनोई और बहन नें साजिश के तहत अन्जाम दिया है।

ADVERTISEMENT

इस सूचना पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के मथुरा के लिए रवाना हो गई और मथुरा के सूर्यनगर कालोनी मे सोनू के बहनोई कर्णवीर सिंह के घर के पास से क्रेटा गाडी मे बैठे ड्राइवर सोनू चौहान व उसकी पत्नी पुष्पा व बहनोई कर्णवीर व सोनू की बहन श्वेता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने क्रेटा कार, 81 लाख 68 हजार रुपए, लैपटॉप, मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। । घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने 50,000 रूपये का इनाम देने का ऐलान किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜