अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का मध्यप्रदेश में भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का मध्यप्रदेश में भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
social share
google news

MP Crime News: मध्यप्रदेश पुलिस ने ग्वालियर में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो कथित तौर पर अमेरिकी नागरिकों को कर्ज देने के बहाने धोखा दे रहा था। इस संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ग्वालियर में इस कॉल सेंटर का संचालन गुजरात के अहमदाबाद से एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने रविवार को बताया कि पुलिस की साइबर सेल को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में फर्जी अंतरराष्ट्रीय अमेरिकन कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर स्थानीय थाने के साथ अपराध शाखा की टीम ने आनंद नगर के इस मकान पर छापा मारा। मकान के अंदर छह युवक व एक युवती लैपटॉप के जरिए विदेशी ग्राहकों से बात कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

दंडोतिया ने बताया कि इनसे पूछताछ में मालूम हुआ कि इस कॉल सेंटर का संचालन अहमदाबाद (गुजरात) निवासी व्यक्ति द्वारा अपने सहायक के साथ मिलकर किया जाता है। उनके द्वारा ही उक्त मकान को कॉल सेंटर के संचालन हेतु किराये पर लिया गया है।

ये सभी लोग जूम एप सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्वंय को ‘‘लेंडिंग क्लब अमेरिकन कंपनी’’ (कर्ज देने वाला क्लब अमेरिकन कंपनी) का एजेंट बताकर विदेशी ग्राहकों से बात किया करते थे।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर के मालिक ने विदेशियों के फोन नंबर दिए थे, जिन पर फोन करके उनको लोन दिलवाने का झांसा देकर उनका सिक्योरिटी नंबर व बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और उसको वेरिफाई करने के नाम पर उनसे कमीशन के रूप में इंटरनेशनल गिफ्ट वाउचर जैसे गूगल प्ले कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, बेस्ट बाई, एप्पल, बनीला बीजा आदि) ले लिया करते है। उक्त गिफ्ट वाउचर्स को हमारे मालिकों द्वारा कैश/शॉपिंग में परिवर्तित कर लिया जाता है।

ADVERTISEMENT

दंडोतिया ने बताया कि पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर काम करने वाले छह लड़कों एवं एक लड़की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 34 और आईटी कानून 66 डी के तहत मामला दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने कहा कि इस फर्जी कॉल सेंटर से नौ लैपटॉप, सात हेडफोन, 12 मोबाइल फोन, अमेरिेकी नागरिकों से ठगी हेतु बात करने की लिखित सामग्री (अंग्रेजी में), विदेशी ग्राहकों के ब्योरे और अन्य दस्तावेज जप्त किये गये हैं। दंडोतिया ने बताया कि फिलहाल कॉल सेंटर के संचालक की तलाश की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜