बस चंद सेकेंड और डगमगाता ब्रिटिश एयरवेज का प्लेन तो 'टेकऑफ' कर जाते सैकड़ों मुसाफिर! रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

ADVERTISEMENT

बस चंद सेकेंड और डगमगाता ब्रिटिश एयरवेज का प्लेन तो 'टेकऑफ' कर जाते सैकड़ों मुसाफिर! रोंगटे खड़े कर...
social share
google news

ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन एअरबस- A321 को लैंडिंग करना था, प्लेन ज़मीन से महज़ चंद फीट की दूरी पर था मगर एयरपोर्ट पर करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी। इस तेज़ हवा में प्लेन ऐन लैंडिंग के वक्त डगमगाने लगा, ऐसा लगा कि प्लेन किसी भी वक्त क्रैश हो जाएगा क्योंकि पूरा प्लेन एक पहिये पर आ गया था। तभी पायलट ने होशियारी दिखाते हुए कुछ ऐसा किया कि बच गई सैकड़ों मुसाफिरों की जान। देखिए वीडियो-

दुनिया के सबसे बिज़ी ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये विमान डगमगाने लगा और लगा कि वह क्रैश हो जाएगा, लेकिन ग्राउंड टच के तुरंत बाद वो एक बार फिर उड़ान भर लेता है। इसकी बाद में सुरक्षित लैंडिंग हुई, इस घटना का वीडियो एयरपोर्ट पर मौजूद एक शख्स बना रहा था जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल जब विमान के पायलट ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, तब वहां करीब 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं। इसकी वजह थी कोरी तूफान, ऐसे में विमान एअरबस- A321 ग्राउंड टच करते ही संतुलन खो देता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान के लैंडिंग के वक्त दोनों पहिए एक साथ जमीन को टच करते हैं और पहियों की रगड़ से धुआं उठता है। तभी ऐसा लगता है कि विमान ने संतुलन खो दिया है और वो एक तरफ झुक रहा है, पहिए जैसे ही जमीन को टच करते हैं, उसका संतुलन बिगड़ जाता है। वो डगमगा जाता है, ऐसे वक्‍त विमान वापस आसमान की तरफ ऊपर उठ जाता है, लेकिन उसका पिछला हिस्सा जमीन का छू जाता है। हालांकि इससे कोई असर नहीं होता है।

ADVERTISEMENT

ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि सभी पायलट उच्च प्रशिक्षित होते हैं और वे मौसम और हालात खराब होने पर विमान को संभाल लेते हैं। वायरल वीडियो पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, यूजर्स पायलट की तारीफ कर रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜