Shweta Tiwari: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' हो सकती है FIR

ADVERTISEMENT

Shweta Tiwari: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं' हो सकती है FIR
social share
google news

रवीश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

BOLLYWOOD ACTRESS SHWETA TIWARI : 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है', ये कहना है श्वेता तिवारी का। इस बयान के बाद वो विवादों में फंस गई है। इन दिनों श्वेता तिवारी भोपाल में हैं। वह फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल पहुंची थीं। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता ने ये बात बोली।

क्या-क्या बोला श्वेता ने ?

ADVERTISEMENT

प्रमोशन के दौरान मंच पर एक डिस्कशन कार्यक्रम में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी ने कहा - 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है।' श्वेता की इस बात के बाद बवाल मचना शुरू हो गया है। श्वेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एमपी के गृहमंत्री श्वेता तिवारी से नाराज

ADVERTISEMENT

मनीष हरिशंकर की निर्देशित इस सीरीज के सभी स्टार्स मिलकर भोपाल में प्रमोशन के लिए गए थे, जहां श्वेता तिवारी ने मजाक में विवादित बयान दे दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह का बयान देकर श्वेता ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। भोपाल में दिए विवादित बयान के बाद श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता तिवारी के विवादित बयान का संज्ञान लिया है। मिश्रा ने कहा कि 'श्वेता तिवारी का बयान मैंने सुना है, देखा है। बयान की मैं निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए है कि जांच कर एक रिपोर्ट मुझे जल्द सौंपी जाए। उसके बाद कार्यवाई की जाएगी।'

ADVERTISEMENT

क्या शूटिंग में आएगी खलल ?

श्वेता तिवारी की नई वेब सीरीज की बात करें तो इसकी शूटिंग भोपाल में होनी है। मनीष हरिशंकर इस वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। सीरीज का नाम 'शो स्टॉपर्स' रखा गया है। इस सीरीज में रोहित राय, कंवलजीत, सौरभ राज जैन और श्वेता तिवारी नजर आने वाले हैं। इससे पहले श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों का सामना कर चुकी हैं। श्वेता के पहले पति राजा चौधरी से उनका पुराना विवाद है। इसके बाद उनके दूसरे पति अभिनव कोहली ने बेटे को उनसे दूर करने का इल्जाम श्वेता तिवारी पर लगाया था।

मुज़फ़्फ़रनगर के चुनावी मैदान में 'कपिल देव' ने शुरू कर दी है ताबड़तोड़ नफ़रती बैटिंगकैराना में क्राइम तक : चुनाव का मौसम आते ही जुर्म भी मौके की ताक में क्यों बैठा रहता है?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜