Bihar : प्रेमी नहीं, यहां प्रेमिका ने ही लड़के के चेहरे पर डलवाया तेजाब, 17 दिसंबर को थी लड़के की शादी, 5 दिन पहले ही शादीशुदा प्रेमिका ने लिया खौफनाक बदला
Vaishali Acid Attack News : वैशाली में एसिड अटैक की घटना. प्रेमिका ने प्रेमी के चेहरे पर डलवाया तेजाब. पूरी खबर हैरान कर देगी.
ADVERTISEMENT
वैशाली से संदीप आनंद की रिपोर्ट
Bihar Acid Attack : बिहार के वैशाली में मुहब्बत का खौफनाक अंजाम देखने को मिला है. अब तक आपने किसी लड़की पर उसके आशिक द्वारा तेजाब फेंकने की घटना सुनी होगी. लेकिन यहां मामला उलटा निकला. वैशाली में एक प्रेमिका ने ही अपनी प्रेमी की शादी तय होने से नाराज होकर उसके चेहरे पर तेजाब डलवा दिया. अब प्रेमी बुरी तरह से झुलस चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमी की होने वाली शादी से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया और उसे एसिड से नहला दिया. गंभीर हाल में प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
17 दिसंबर को थी शादी 11 दिसंबर को डाला तेजाब
Acid Attack News : प्रेमिका शादीशुदा है. जबकि इसका प्रेमी धर्मेंद्र कुंवारा है. लेकिन अब धर्मेंद्र के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी. बस इस बात की जानकारी मिलने के बाद से ही प्रेमिका नाराज थी. अजीब प्यार के खौफनाक अंजाम देने की ये कहानी पातेपुर थाने के सिमरवाड़ा की है. पेशे से ड्राइवर धर्मेंद्र को पास के ही गांव की महिला से मोहब्बत हो गई थी. प्रेमिका सरिता शादीशुदा थी और अपने मायके सिमरवाड़ा में रह रही थी. तो वहीं धर्मेंद्र कुंवारा था. और पिछले 5 महीने से सरिता के साथ प्रेम सम्बन्ध में था इसी बीच धर्मेंद्र के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी और एक हफ्ते बाद 17 दिसंबर को धर्मेंद्र की शादी होनी थी.
ADVERTISEMENT
सोमवार यानी 11 दिसंबर की रात में सरिता ने धर्मेंद्र को कॉल कर मिलने के लिए अपने घर बुलाया था. प्रेमिका के बुलावे पर मुहब्बत का मारा धर्मेंद्र सरिता के घर पहुंचा भी. लेकिन प्रेमिका सरिता के इरादे खौफनाक थे. थोड़ी देर की मुलाक़ात के बाद जब धर्मेंद्र अपने घर जाने के लिए निकला तो किसी ने उसके ऊपर एसिड डाल दिया. धर्मेंद्र को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जंहा वारदात की खबर परिवारवालों और पुलिस को मिली पुलिस ने प्रेमी धर्मेंद्र का बयान दर्ज कर प्रेमिका को हिरासत में लिया है .
प्रेमिका घटना से कर रही है इनकार
Acid Attack News : पुलिस की गिरफ्त में आई प्रेमिका खुद को इस वारदात से अनजान बता रही है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि अगले हफ्ते होने वाली प्रेमी धर्मेंद्र की शादी से वो नाराज थी और प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उसने ये खौफनाक साजिश रची है प्रेमिका की गिरफ्तारी के बाद पुलिस फिलहाल वारदात में शामिल उस शख्स की पहचान और तलाश में जुटी है जिसने इस खौफनाक वारदात में सरिता का साथ दिया है. गिरफ़्तारी के बाद प्रेमिका सरिता फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं है लेकिन घायल प्रेमी धर्मेंद्र ने प्रेमिका पर साजिश कर एसिड अटैक करवाने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
क्या कहा पुलिस ने
पुलिस ने बताया कि पीड़ित किसी बरात में गए थे. रात के करीब 2 बजे के आस पास लड़की फोन करके बुलाई थी. दोनों में पिछले 5 महीने से बातचीत होती थी. जब ये लड़की से मिलकर अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से एक लड़का आया और इनके चेहरे पर एसिड फेंक कर भाग गया. अभी इनका ब्यान दर्ज किया गया है. किस लड़के ने फेंका ये नहीं पहचान रहे हैं. लेकिन इस साजिश में लड़की के शामिल होने का दावा कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT