Bihar Poisonous Liquor: जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, केमिकल डालकर की शराब तैयार
Bihar Poisonous Liquor: : छपरा जहरीली शराब कांड (Bihar Liquor Case) मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Liquor Case) के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
Bihar Poisonous Liquor: छपरा जहरीली शराब कांड (Bihar Liquor Case) मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Liquor Case) के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मास्टरमाइंड राम बाबू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बारे में दिल्ली पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस मास्टरमाइंड को लेने दिल्ली जा रही है.
होमियोपैथिक दवा से शराब बनाई
मास्टरमाइंड राम बाबू पर होमियोपैथिक दवा से शराब बनाने का आरोप है. इसी आरोप में केमिकल डालकर तैयार किया था. इसी जहरीली शराब को सेवन करने से बिहार के छपरा में 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर पूरे देश में चर्चा होने लगी थी. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई इस बात से कई सवाल उठ रहे हैं.
आरोपी के कनेक्शक को खंगाला जाएगा
आरोपी से कड़ी पूछताछ चल रही है. इससे जुड़े तमाम कनेक्शन के बारे में पूछा जाएगा. बिहार में कहां-कहां कनेक्शन फैलाया हुआ है ये समझा जाएगा. मामले से जुड़े और लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है.
ADVERTISEMENT