Bihar News : नाइट ड्यूटी पर तैनात तीन होमगार्ड जवानों की राइफल चोरी
bihar viral news : बिहार के खगड़िया जिले में मंगलवार की रात ड्यूटी पर तैनात तीन होमगार्ड जवानों की सरकारी राइफल चोरी हो गई है।
ADVERTISEMENT
Bihar news : बिहार के खगड़िया जिले में मंगलवार की रात ड्यूटी पर तैनात तीन होमगार्ड जवानों की सरकारी राइफल चोरी हो गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि दो मई की रात अलौली अंचल कार्यालय में तैनात होमगार्ड के जवानों की तीन राइफल और 90 कारतूस की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अलौली थाना पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
मामले के जांच अधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यालय परिसर में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, सभी की फुटेज की जांच की जा रही है। अलौली अंचल दफ्तर में ड्यूटी पर होमगार्ड जवान नरेंद्र कुमार, जोगी सिंह और अकील सिंह तैनात थे। सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी के दौरान तीनों गहरी नींद में सो गए ओर इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनकी तीन राइफलें और 90 कारतूस चोरी कर लीं। उन्हें चोरी का भान बुधवार की सुबह नींद खुलने पर हुआ। पुलिस तीनों जवानों से पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT