Bihar : मासूम बच्ची के बदन को मामी ने जलाकर दागा, मां की मौत, पिता ने छोड़ा था लावारिस

ADVERTISEMENT

Bihar : मासूम बच्ची के बदन को मामी ने जलाकर दागा, मां की मौत, पिता ने छोड़ा था लावारिस
Begusarai crime news
social share
google news

बेगूसराय से सौरभ कुमार की रिपोर्ट

Bihar News : बिहार के बेगूसराय में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां नानी घर रह रही एक नाबालिग बच्ची के साथ मामी के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे नाराज होकर वह घर से भाग रही थी. लेकिन 112 नंबर डायल पुलिस वाहन ने बच्ची को सकुशल थाना लाई और बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी मामी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Begusarai News

डायल 112 ने बच्ची को रोता देख की मदद

Crime News : दरअसल रतनपुर थाना को सूचना मिली थी की न्यू प्रोफेसर कॉलोनी में एक बच्ची जख्मी अवस्था में जा रही है. जिसके बाद डायल 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंची और बच्ची को थाने ले आई और उसका अस्पताल में जांच कराई. बच्ची के अनुसार, उसकी मां की मौत हो गई है और पिता उसे छोड़ दिया है. जिसके बाद वह पिछले 5 साल से न्यू प्रोफेसर कॉलोनी में अपने नाना नानी के कहने पर मामी के पास रह रही थी. आरोप है कि मामी के द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उसके साथ मारपीट की जाती थी. जो शरीर पर दिख रहे जख्म से स्पष्ट भी हो रहा है. बच्ची के हाथ में जलने के निशान हैं, वहीं गले में खरोंच के और दबाने के भी निशान हैं. 

ADVERTISEMENT

आरोपी मामी को अरेस्ट किया गया : SP

Crime News : इस बारे में एसपी बेगूसराय योगेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी मामी ममता देवी को रतनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रताड़ित करने के आरोप में मामी को गिरफ्तार किया गया है. बच्ची के साथ मारपीट की गई है. और उसे प्रताड़ित किया जाता था. जो उसके शरीर पर जख्म के निशान भी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस बच्ची का मेडिकल जांच करा कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास भेजा गया है. बच्ची का भरण पोषण कैसे हो इसको लेकर कमिटी कारवाई कर रही है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜