Bihar News: 500 लड़कियों को एकसाथ देखकर बेहोश हुआ 12वीं का लड़का, पहुंचा हॉस्पिटल

ADVERTISEMENT

Bihar News: 500 लड़कियों को एकसाथ देखकर बेहोश हुआ 12वीं का लड़का, पहुंचा हॉस्पिटल
social share
google news

Bihar News: बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में अजीब मामला सामने आया है. यहां 12वीं (12th Board Exam) का एक छात्र हॉल में 500 लड़कियों (500 Girls in Examhall) को देखकर बेहोश हो गया. लड़का खुद को इतनी लड़कियों के बीच अकेला पाकर नर्वस हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद लड़के को हॉस्पिटल ले जाया गया. बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र मणिशंकर ब्रिलियंट स्कूल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने गया था.

500 लड़कियों को एकसाथ देखकर हुआ बेहोश

एग्जाम हॉल में जब वो पहुंचा तो वहां 500 लड़कियां मौजूद थी और ये लड़का अकेला था. ये जानकर वो घबरा गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. फिर उसे हॉस्पिटल लेजाया गया. लड़के को घरवालों कहना है कि घबराहट की वजह से वो बेहोश हुआ और उसे बुखार आ गया.

दूसरे छात्र के बदले दिया एग्जाम

बिहार में चल रहे हायर सेकेंडरी बोर्ड की परिक्षाएं शुरू हो गईं. राज्य में इसके लिए 1464 एग्जाम हॉल बनाए गए. इस बार इंटर की परिक्षा में 13 लाख 18 हजार 227 स्टूडेंस शामिल हो रहे हैं. इनमें 6 लाख 36 हजार 432 लड़किया शामिल हैं. परिक्षा का आयोजन (BSES) बिहार विद्यालय परीक्षा कर रही है.

ADVERTISEMENT

BSES की इंटर परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों के 68 विद्यार्थी निष्कासित भी हुए. सुपौल जिले में दो लोग भी पकड़े गए जो कि एक दूसरे छात्र के बदले एग्जाम दे रहे थे. कई परिक्षा केंद्र के बाहर झगड़ों की भी घटना सामने आई पर सुरक्षा बल ने उसे वहीं के वहीं संभाल लिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜