Bihar News: राम मंदिर के पुजारी की मिली लाश, पत्थर से हाथ-पैर बांधकर फेंका पोखर में
Bihar Murder News: बिहार के एक गांव (Muzaffarpur) में 50 साल के पुजारी (Pujari Dead Body) की लाश मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक पुजारी के हाथ-पैर पत्थर से बांध कर तालाब में फेंका हुआ था More on Crime Tak
ADVERTISEMENT
Bihar Murder News: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से एक मंदिर के पुजारी की लाश मिली है. (Pujari Dead Body) घटना मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी धाना क्षेत्र की है. जहां एक मंदिर के पुजारी की लाश पोखर से बरामद की गई है. कुछ अनजान लोगों ने पुजारी की हत्या करके शव को मंदिर के पास एक पोखर में फेंक दिया था. शव के हाथ-पैर को पत्थर से बांधा हुआ था. लाश पानी से बाहर ना आ सके इसलिए हत्यारों ने इस तरीके को अपनाया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मंदिर के कमरे से गायब हुआ पुजारी
बाघी गांव के राम मंदिर में कई साल से एक पुजारी थे जो वहां की पूजा किया करते थे और मंदिर का ध्यान रखते थे. मंदिर के ही एक कमरे में वो रहा करते थे. गांव की महिला रोज सुबह मंदिर की साफ सफाई करने आती थी. उसने कमरा खोला तो पुजारी वहां नहीं थे. लोगों को लगा कि शायद पुजारी अपने गांव चले गए होंगे.
ADVERTISEMENT
पोखर से मिली पुजारी की लाश
बिहार मर्डर न्यूज़: इन सबके बीच सूचना आई कि स्कूल के पीछे जो पोखर है वहां से एक लाश मिली है. मौके पर गांव के तमाम लोग वहां पहुंच गए. गांव के लोगों ने पानी से लाश निकाली . शव के बाहर आने के बाद पता चला कि लाश मंदिर में रहने वाले पुजारी की है. लाश गांव के राम मंदिर के पुजारी, कुढ़नी थाना क्षेत्र के बथना परैया निवासी अरविंद कुमार झा की है. जिसके बाद पुलिस को इसमे आगे जांच बढ़ाई.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने की मामले की जांच
ADVERTISEMENT
पुलिस ने राम मंदिर जाकर जांच शुरू करदी है. जिस कमरे में पुजारी रहता था वहां की जांच शुरू होगी. कमरे से कई ऐसी चीजे सामने आई जो घटना के बारे में काफी कुछ बता रही है. कमरे में बिस्तर पर से चादर फर्श पर गिरा हुआ था. एक चप्पल और धोती भी जमीन पर गिरी थी. पुलिस जांच में लगी है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण सामने आ पाएगा.
ADVERTISEMENT