शराब के नशे में हेडमास्टर लुंगी-बनियान पहनकर पहुंच गया स्कूल फिर की गंदी हरकत
Bihar Crime News : स्कूल के हेडमास्टर ने शराब पीकर की हर हदें पार. लुंगी-बनियान पहन पंहुच गए स्कूल.
ADVERTISEMENT
Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया. स्कूल पहुंचकर पहले तो वो स्कूल के बच्चों के साथ डांस करता है और फिर स्कूल की शिक्षिका के साथ गंदी-गंदी हरकतें करने लगता है. दरअसल उमेश ठाकुर पहाड़पुर में मिडिल स्कूल का हेडमास्टर है. एक दिन नशे में धुत उमेश ठाकुर गंजी-बनियान पहनकर स्कूल में पढ़ा रही शिक्षिका के साथ अश्र्लील हरकतें करने लगता है. जिसके बाद स्कूल में पढ़ रहे छात्रों ने गांव वालों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद गांव वाले ने उन्हें रोक के रखा और फिर पुलिस को सूचना दे दी. सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंचकर हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है.
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
गांववालों के मुताबिक, यह पहली दफा नहीं है जब हेडमास्टर उमेश ठाकुर शराब पीकर स्कूल आए हों. इससे पहले भी वो शराब के नशे में स्कूल पहुंच जाते थे. गांववाले ने उन्हें हजार बार समझाया लेकिन उन्होंने यह चीज जारी रखी और आखिर में वो आज शिक्षिका के साथ गंदी हरकतें कर देते हैं. पुलिस ने उन्हें स्कूल में शराब के नशे में ही पकड़ हिरासत में ले लिया है, पुलिस का कहना है कि जो भी उचित कार्रवाई होगी वो उनके खिलाफ की जाएगी.
ADVERTISEMENT
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने लिखी है.
ADVERTISEMENT