5वीं की छात्रा को टीचर मोहम्मद मोईम ने छेड़ा, गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा, बचाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

ADVERTISEMENT

5वीं की छात्रा को टीचर मोहम्मद मोईम ने छेड़ा, गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा, बचाने के लिए बुलानी पड़ी ...
Munger News
social share
google news

मुंगेर से गोविंद कुमार की रिपोर्ट

Bihar Munger News : बिहार के मुंगेर के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने 5वीं की छात्रा से छेड़खानी तो लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. आरोपी टीचर को दर्जनों लोगों ने घेरकर खूब पीटा. जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. किसी तरह लोगों से छुड़ाकर आरोपी टीचर को पुलिस थाने ले आई. आरोपी टीचर का नाम मोहम्मद तहसीम मोईम (Mohammad Tahsim Moim) है.  इस पर स्कूल की लड़कियों से छेड़खानी और उन पर गंदे कमेंट करने का आरोप है. इससे पहले भी कई बार इस टीचर पर आरोप लग चुके हैं. इसलिए एक बार फिर जब 5वीं की बच्ची ने घर जाकर छेड़छाड़ और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया तो गांव के लोग आगबबूला हो गए और टीचर की जमकर धुनाई कर दी. 

पीली टी शर्ट में आरोपी मोहम्मद तहसीम मोईम

मुंगेर में बच्ची से छेड़खानी का क्या है पूरा मामला

Crime News : मुंगेर के सफिया सराय थाना क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय की ये घटना है. यहां के शिक्षक मोहम्मद तहसीम मोईम पर अपने ही स्कूल में पांचवी की छात्रा के साथ छेड़खानी और कमेंट करने का आरोप लगा है. वहीं, छात्रा की शिकायत पर परिजन और ग्रामीण आक्रोश में स्कूल पहुंचे और शिक्षक मो तहसीम मोईम की जमकर पिटाई की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सफीया सराय थाना की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शिक्षक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आए.

ADVERTISEMENT

कई लड़कियों से कर चुका है छेड़छाड़

Munger Crime News : ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षक के द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी. जिसके बाद जब छात्रा घर पहुंची और परिजनों को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. और विद्यालय पहुंच उक्त शिक्षक की पिटाई करने लगे. ग्रामीणों ने बताया की इससे पूर्व भी वही शिक्षक के द्वारा छात्राओं को गलत ढंग से छूना, गंदे कमेंट करने का मामला आया था. इसके पूर्व भी ग्रामीणों के द्वारा इसे समझा बुझाकर मामला को शांत करवाया गया था. इस बार भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और शिक्षक और शिष्य के पवित्र रिश्ते को नापाक करता दिखा। वहीं, इस मामले में परिजनों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की । आवेदन मिलने के पुलिस के द्वारा उक्त शिक्षक को हिरासत में ले कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया है कि आज 11:30 बजे साफिया सराय थानाध्यक्ष को मोबाइल पर सूचना मिली कि मध्य विद्यालय डकरा सत खजुरिया में एक शिक्षक द्वारा एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. जिससे ग्रामीण काफी आक्रोश में हैं.  इस घटना के संबंध में सफिया सराय थाना अंतर्गत प्रार्थमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜