Bihar : बिहार में गजब का पकड़ौआ विवाह, नौकरी लगने के 8 दिन बाद स्कूल से अगवा कर जबरिया कराई शादी, अब हुआ ये बड़ा कांड
Hajipur Pakdaua marriage : नौकरी लगे 8 दिन हुए थे. क्लास में टीचर गौतम पढ़ा रहे थे. तभी अगवा कर हुई शादी.
ADVERTISEMENT
Bihar Pakdaua marriage : बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह चर्चा में है. इस बार मामला हाजीपुर से है. यहां बीपीएससी (BPSC) पास टीचर गौतम कुमार को जबरन अगवा कर उनकी शादी करा दी गई. ये घटना तब हुई जब वो स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे. बताया जा रहा है कि उसी समय 3-4 लोग आए और बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया और जबरन शादी कर ली. घटना के बाद गौतम का परिवार सदमे में है.
गौतम ने दुल्हन को साथ रखने से किया इनकार
Pakdaua marriage News : गौतम ने दुल्हन को अपने साथ रखने से भी इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उन्हें यह शादी मंजूर नहीं है. गौतम की दादी का कहना है कि उन्होंने सोचा था कि गौतम पहले अपनी बहन से शादी करेगा और फिर अपनी बहन से शादी करेगा. दादी का कहना है कि बेटे की मौत के बाद उनका साथ देने के लिए समाज के लोग ही थे लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया. गौतम की जबरदस्ती शादी करा दी गई. गौतम के घरवाले इस शादी से खुश नहीं हैं. उसकी आंखों में आंसू हैं. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनके परिवार के साथ ऐसा कुछ होगा.
पिता की मौत के बाद खुद पर है परिवार की जिम्मेदारी
Pakdaua marriage News : गौतम के पिता का निधन हो चुका है. परिवार की जिम्मेदारी गौतम पर है। अभी 15 दिन पहले ही गौतम ने बीपीएससी की परीक्षा पास की और हाई स्कूल में सरकारी शिक्षक के रूप में काम करना शुरू किया. 30 नवंबर को, गौतम को 3-4 लोगों ने अपहरण कर लिया और बंदूक की नोक पर उससे जबरन शादी कर ली। इस शादी से गौतम की मां और दादी सदमे में हैं. गौतम पहले अपनी बहन से शादी करना चाहते थे. उन्होंने अभी तक अपनी शादी के बारे में नहीं सोचा था.
ADVERTISEMENT
नौकरी मिलने के 8 दिन बाद जबरन शादी
Pakdaua marriage in Hajipur : दरअसल, नौकरी ज्वाइन करने के 8 दिन बाद ही गौतम का अपहरण हो गया था. गौतम के दादा सुरेंद्र राय का कहना है कि जब पोता काम नहीं कर रहा था तो किसी ने उसकी जबरन शादी क्यों करायी. इस शादी से समाज में गलत संदेश जाएगा. जब दादा गौतम के अपहरण की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बाद में जब मामला चर्चा में आया तो पुलिसकर्मियों ने गौतम का पता लगाया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया. गौतम का कहना है कि उसकी जबरन शादी कराई गई थी. इसलिए वे दुल्हन को अपने साथ नहीं रख सकते. गौतम ने जबरन शादी को लेकर पटना कोर्ट के फैसले का जिक्र किया और एफआईआर दर्ज कराई. दरअसल, कुछ दिन पहले ही पटना हाई कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि जबरन या दबाव में सिन्दूर लगाना हिंदू विवाह अधिनियम के तहत शादी नहीं है. देखते हैं मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.
ADVERTISEMENT