BIHAR BEGGAR STORY : ट्रेनिंग देकर भीख मंगवाई जा रही है!
BIHAR BEGGAR STORY: ट्रेनिंग देकर भीख मंगवाई जा रही है! DO READ MORE STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
सुजीत झा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
ट्रेनिंग देकर भीख मंगवाई जा रही है! जी हां, ऐसा हो रहा है बिहार में। यहां के मनिहारी में भिखारियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, इस नेटवर्क में काम करने वाले लोग बुजुर्ग और दिव्यांग बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं और ट्रेनिंग देने के बाद भीख मंगवाते हैं।
ऐसे पता चला गिरोह के बारे में ?
ADVERTISEMENT
कटिहार के मनिहारी से डेढ़ महीने पहले एक दिव्यांग बच्चा गुलशन लापता हो गया था। इसकी सूचना मनिहारी थाने में दी गई, लेकिन अचानक परिवार को पता चला कि उनका बच्चा कटिहार में सड़कों पर भीख मांग रहा है। इस सूचना के बाद परिजन गुलशन के पास कटिहार पहुंचे।
गुलशन ने अपने परिजनों को बताया कि उसे मनिहारी से बहला फुसलाकर एक शख्स लेकर आया वो भिखारियों के नेटवर्क से काफी सालों से जुड़ा हुआ है और खुद भी भीख मांगता है। गुलशन ने बताया कि पहले उसे भीख मांगने की ट्रेनिंग दी गई। फिर वो रोज भीख मांगकर हजार से पंद्रह सौ रुपये तक लाने को कहा गया। यह पैसा वह जमा कर लेते है। उसके बाद उसमें से बड़ा हिस्सा सिंडिकेट के लोग ले लेते हैं। गुलशन ने यह भी खुलासा किया है कि इसमें बहुत से लोग शामिल हैं, जो बच्चों को भीख मंगवाने के लिए बंधक बनाकर ला रहे हैं। नेटवर्क में ज्यादा बच्चे नाबालिग है।
ADVERTISEMENT
पुलिस का पक्ष
ADVERTISEMENT
इस मामले पर मनिहारी डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि इन संगठित गिरोहों के अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रहा है।
ADVERTISEMENT