वोट नहीं दिया तो मुखिया प्रत्याशी ने दलित वोटर की पिटाई कर थूक चटवाया, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

वोट नहीं दिया तो मुखिया प्रत्याशी ने दलित वोटर की पिटाई कर थूक चटवाया, वीडियो वायरल
social share
google news

Bihar Crime News: सोमवार को बिहार के औरंगाबाद ज़िले से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल ये मामला है दक्षिणी बिहार के औरंगाबाद ज़िले का है जहाँ के डुमरी पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया पद के लिए लड़ रहे बलवंत सिंह ने हार जाने पर अपना आपा खो गांव के दलितों पर किया अत्याचार. उन्होंने दलितों को अपनी हार की वजह मान उन्हें पीटकर अपना थूका हुआ थूक चाटने पर किया मजबूर.

क्या है इस सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में ?

वीडियो में बलवंत सिंह दो आदमियों को गाली देते और उनसे कान पकड़ उठक-बैठक कराते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसके बाद उन्हें इन दलित आदमियों को गर्दन से पकड़ ज़मीन की तरफ झुकाते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

इसके साथ ही वीडियो में बलवंत सिंह ये बोलते हुए भी नज़र आ रहे हैं की ‘‘तुम सभी ने मेरी ओर से उपहार में दी गई शराब पी, लेकिन इसके बावजूद मुझे मत नहीं दिया.’’ साथ ही बताते चलें के बिहार में शराब पर काफी वक़्त से रोक है.

हालांकि मुखिया प्रत्याशी की इस तालिबानी हरकत को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बड़ी ही तेज़ी से वायरल हुआ यह मामला कुटुंबा प्रखंड के सिंघना पंचायत के खरांटी टोले भुइयां बिगहा का है. हारा हुआ दबंग प्रत्याशी बलवंत सिंह है, जो यहां से मुखिया पद के लिये चुनाव लड़ा था, मगर वो हार गया और बौखलाहट में उसने यह शर्मनाक हरकत की.

ADVERTISEMENT

ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रही निकिता यादव ने लिखी है

ADVERTISEMENT

जमानत के लिए रेप के आरोपी ने कोर्ट में चली ये चाल, बोला- गले में बांधा था शादी वाला पीला धागा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜