Bhubaneswar: ‘मैं डीआईजी हूं, पैसा दो पुलिस में करा दूंगा भर्ती'
Bhubaneswar Fake Policemen News: फर्जी डीआईजी का नाम सुजीत पढ़ियारी है। सुजीत जाजपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र का रहने वाला है।
ADVERTISEMENT
मोहम्मद सूफ़ियान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Bhubaneswar Fake Policemen News: 'मैं एक पुलिस डीआईजी हूं। मुझे पैसा दो पुलिस में भर्ती करा दूगां।' ये कह कर नकली डीआईजी साहब विभिन्न जिलों में युवाओं को ठगते थे।ओडिशा के केंदुझार जिले घाटगांव पुलिस ने नकली DIG को अरेस्ट किया है।
कैसे हुआ खुलासा ?
ADVERTISEMENT
फर्जी डीआईजी का नाम सुजीत पढ़ियारी है। सुजीत जाजपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र का रहने वाला है। फर्जी डीआईजी ने जाजपुर, कटक, भुवनेश्वर, केन्दुझर आदि जिलों में दर्जनों युवाओं से पुलिस में भर्ती कराने का लालच देकर लाखों की ठगी की है। सुजीत कुछ दिनों से केन्दुझर जिले के घाटगांव इलाके में युवकों से ठगी कर रहा था। इस दौरान किसी ने थाने में उसकी शिकायत की। पुलिस ने एक लॉज में छापा मार कर सुजीत को गिरफ्तार कर लिया।
क्यों हो जाता था लोगों को उस पर विश्वास ?
ADVERTISEMENT
सुजीत की कमरे की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पुलिस की वर्दी, एक मोबाइल फोन, एक नकली सोने की चैन, एक अंगूठी के साथ, 12 हजार रुपये मिले। इस ठग के यूनिफार्म में ओएफएस OFS लिखा था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT