चलती सड़क पर पगला गई ये महिला ड्राइवर, फिर किया कुछ ऐसा की देखते रह गए लोग! आप भी देखिए...

ADVERTISEMENT

चलती सड़क पर पगला गई ये महिला ड्राइवर, फिर किया कुछ ऐसा की देखते रह गए लोग! आप भी देखिए...
social share
google news

Madhya Pradesh Female Professor Throw Fruit on Road: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला प्रोफेसर गुस्से में गरीब ठेले वाले के सारे फल सड़क पर फेंक रही है. बात इतनी सी थी बस कि महिला की कार से फल वाले का ठेला जरा सा टच हो गया था. ये वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है और महिला की पहचान एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के तौर पर हुई है.

Bhopal Video Viral News : घर के सामने सड़क पर खड़ी मैडम की कार से वहां से गुजर रहा एक ठेला जरा सा टकरा गया है. ठेले पर फल लदे थे. कार को कोई ऐसा नुकसान भी नहीं हुआ. कोई टूट फूट नहीं हुई. लेकिन कार मालकिन को तो इतना भी नागवार गुजर गया.

वो अपना आपा खो बैठीं. वो घर से बाहर निकल आयीं और लगीं फल वाले को खरी खोटी सुनाने. इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो वो ठेले पर टूट पड़ी और फल उठाकर सड़क पर फेंकने शुरू कर दिये.

ADVERTISEMENT

ज़ब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो महिला की पहचान SAZE यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के तौर पर हो सकी. हालांकि गरीब फल वाले ने किसी तरह की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि फलवाला महिला से मिन्नतें कर रहा है कि वो ऐसा न करें, लेकिन इसका महिला पर कोई उसर नहीं पड़ रहा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की न्यूज़ 18 इस पुष्टि नहीं करता.

ADVERTISEMENT

Sex Racket: 4 'शीमेल' और 7 थाई लड़कियों के साथ पकड़े गए BJP के कई नेता! स्पा सेंटर में कर रहे थे 'मुंह काला'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜